हल्द्वानी। रेरा व विकास प्राधिकरण के विरोध में सैकड़ों किसान सडकों पर उतर आए। उन्होंने बुद्धपार्क में सभा कर एसडीएम कोर्ट परिसर में जुलूस निकाला। इस बीच सुरक्षा के मद्देनजर खासा पुलिस फोर्स तैनात रहा। गौरतलब है कि बीते कुछ समय से रेरा के नियमों के खिलाफ लोग आक्रोशित हैं। इस बीच किसानों समेत तमाम लोगों ने धरना-प्रदर्शन के बाद हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस क्रम में शुक्रवार को सैकड़ों लोग बुद्ध पार्क में एकत्र हुए और सभा की। इसमें पूर्व विधायक समेत तमाम जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। बाद में लोग जुलूस की शक्ल में एसडीएम कोर्ट परिसर पहुंचे और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। जुलूस के दौरान लोग हाथों में हल, कुदाल व फावड़े लेकर चल रहे थे। उन्होंने 100 घंटे में रेरा के नियमों में बदलाव करने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई। बताया गया कि 12 सितंबर को किसान महापंचायत करने के साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।