गंगोत्री में पुलिस और फायर टीम की ईमानदारी देख भावुक हुई महिला श्रद्धालु

Share Now

गंगोत्री धाम में मिसाल बनी ईमानदारी: खोया पर्स नकदी समेत लौटाया श्रद्धालु को

रिपोर्ट: Meru Raibar News, उत्तरकाशी

चारधाम यात्रा के दौरान गंगोत्री धाम में एक ईमानदारी और मानवता की मिसाल देखने को मिली। मध्यप्रदेश से दर्शन के लिए आईं श्रद्धालु श्रीमती रेखा वर्मा का स्नान करते समय पर्स खो गया, जिसमें करीब ₹15,000 नकद, मोबाइल और महत्वपूर्ण दस्तावेज मौजूद थे।

पर्स मिलने के बाद उसे लौटाने का जिम्मा उठाया फायर सर्विस के कर्मियों उत्तम सिंह गुसाईं, रवि कुमार और रोहित कुमार ने। उन्होंने न केवल पर्स को सुरक्षित तलाशा बल्कि उसमें मौजूद नकदी व सभी सामान के साथ श्रद्धालु को सौंप दिया।

उत्तरकाशी पुलिस और फायर सर्विस विभाग की सतर्कता, ईमानदारी और सेवा-भावना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि चारधाम यात्रा न केवल आस्था की यात्रा है, बल्कि यह नैतिक मूल्यों और मानवता की भी जीवंत मिसाल है।

Meru Raibar इस सराहनीय कार्य के लिए फायर कर्मियों और पुलिस प्रशासन को नमन करता है और श्रद्धालुओं से अपील करता है कि यात्रा के दौरान अपने सामान की सावधानी से देखरेख करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!