देहरादून। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर देहरादून के कैंट थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने मसूरी विधायक गणेश जोशी की कलाई में राखी बांधी। विधायक जोशी ने सभी महिला पुलिसकर्मी बहनों को मिठाई खिलाई और उपहार दिये।
विधायक जोशी ने कहा कि इस बार कोविड-19 के कारण राखी का त्योहार उतनी धूमधाम से नहीं मनाया जा रहा है। उन्होनें कहा कि मेरे द्वारा प्रत्येक वर्ष विधानसभा क्षेत्र की हजारों बहनों के साथ राखी का पवित्र त्योहार मनाया जाता था किन्तु इस वर्ष कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण इसे निरस्त करना पड़ा। विदित हो कि विधायक जोशी द्वारा प्रतिवर्ष रक्षाबंधन का पर्व अत्यधिक धूमधाम के साथ मनाया जाता था, जिसमें क्षेत्र की हजारों की संख्या में बहनें एक स्थान पर एकत्रित होकर विधायक जोशी की कलाई में राखी बांधती थी किन्तु इस वर्ष कोरोना के संकट के कारण यह कार्यक्रम होना सम्भव नहीं हो सका। इस अवसर पर भाजपा मण्डल राजीव गुरुंग, विष्णु गुप्ता, बेला गुप्ता, प्रभा शाह, मनोज क्षेत्री, सभासद मेघा भट्ट, एसएसआई धनराज सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।