“केदारनाथ पहुंचे वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया – बाबा केदार के किए दर्शन, विकास कार्यों की खुलकर सराहना”

Share Now

केदारनाथ पहुंचे 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया
भगवान केदारनाथ के किए दर्शन, पुनर्निर्माण कार्यों की की प्रशंसा

केदारनाथ धाम —
हिमालय की गोद में स्थित आस्था, प्रकृति और पुनर्निर्माण के संगम, श्री केदारनाथ धाम ने आज एक विशेष आगंतुक का स्वागत किया। 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया अपने आयोगीय दल के साथ पवित्र धाम पहुंचे और बाबा केदार के दर्शन कर देशवासियों की सुख-समृद्धि व कल्याण की मंगलकामना की।

दर्शन के उपरांत डॉ. पनगढ़िया ने केदारपुरी में चल रहे भव्य पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों की गति और गुणवत्ता की सराहना करते हुए कहा, “उत्तराखंड सरकार और स्थानीय प्रशासन जिस तत्परता से श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए कार्य कर रहा है, वह वास्तव में प्रशंसनीय है।”

डॉ. पनगढ़िया ने केदारनाथ को “धार्मिक आस्था का केंद्र और प्रकृति की अनुपम धरोहर” बताया। उन्होंने कहा कि यह स्थल न केवल आध्यात्मिक शांति प्रदान करता है, बल्कि पर्यावरणीय संतुलन का भी उत्कृष्ट उदाहरण है। धाम के चारों ओर फैले हिमालयी सौंदर्य और स्वच्छ वातावरण ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया।

आयोग के अन्य सदस्यों ने भी धाम में दर्शनार्थियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं, साफ-सफाई और सुनियोजित व्यवस्थाओं की खुलकर तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि केदारनाथ जैसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थल को नए रूप में विकसित करना पूरे देश के लिए गर्व की बात है।

इस अवसर पर रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने आयोग के सभी सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया। जिला प्रशासन की ओर से अतिथियों को केदारनाथ धाम की सुंदर प्रतिकृति, स्थानीय उत्पादों से निर्मित शॉल और स्मृति चिह्न भेंट किए गए, जिससे उत्तराखंड की सांस्कृतिक आत्मा और स्थानीय शिल्पकला की भी झलक मिली।

केदारनाथ की यह यात्रा न केवल एक प्रशासनिक दौरा थी, बल्कि यह इस दिव्य भूमि के आध्यात्मिक और विकासशील स्वरूप की वैश्विक पहचान को और सशक्त करती है।


🖋️ रिपोर्ट: Meru Raibar News Team | 📍स्थान: श्री केदारनाथ धाम, उत्तराखंड
(आपके क्षेत्र की विश्वसनीय आवाज़)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!