प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिहं धामी अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर मंगलवार को विश्व प्रसिद्ध श्री गंगोत्री धाम पहुंचे जहां सभी देवी देवताओं के सानिध्य में मुख्यमंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की तथा प्रदेश की खुशहाली की कामना की। सीएम धामी ने कहा कि गंगा गंगोत्री से निकल कर पूरे देश को संस्कृति सिखाती है, हम सब उत्तराखंड के लोग मां गंगा के मायके के लोग सौभाग्यशाली हैं l माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा गंगोत्री धाम में विशेष पूजा-अर्चना कर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की दीर्घायु एवं मंगल कामनाओं के लिए संकल्प किया गया ।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि पतित पावनी मां गंगे के तट पर गंगा गोमुख से निकलकर पूरे भारत को एक विशेष पहचान दिलाती है हमें गर्व है कि हम उस प्रदेश के वासी हैं । माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गीता धामी जी द्वारा भी गंगोत्री धाम में विशेष पूजा अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई ,इस अवसर पर उन्होंने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को यात्रा व्यवस्था सुचारू चलाने के निर्देश दिए|
इस अवसर पर माo मुख्यमंत्री जी के साथ विधायक गंगोत्री श्री सुरेश चौहान, जिला अध्यक्ष श्री रमेश चौहान, पूर्व जनसंपर्क अधिकारी मुख्यमंत्री श्री किशोर भट्ट भी मौजूद थे l