देहरादून। कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमेे दर्ज करने के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने मंगलवार को राजभवन के पास धरना दिया। रावत ने प्रदर्शन करने पर कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करने को दमनकारी नीति करार दिया।पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत हरीश रावत सुबह करीब दस बजे राजभवन हाउस जाने के लिए हाथीबड़कला पहुंचे। यहां विजय कॉलोनी की पुलिया के पास बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने उन्हें रोक लिया। राजभवन जाने की जिद पर अड़े हरीश रावत वहीं धरने पर बैठ गए। करीब 45 मिनट बाद यहां पहुंची एसपी सिटी ने हरीश रावत से बात की। एसपी सिटी के हस्तक्षेप करने पर रावत को गवर्नर हाउस से करीब सौ मीटर की दूरी पर एक पेड़ के नीचे धरने पर बैठने दिया गया। यहां रावत करीब आधे घंटे तक अकेले ही धरने पर बैठे रहे। हरीश रावत के धरने की खबर मिलते ही विजय कॉलोनी में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, प्रभुलाल बहुगुणा, संग्राम सिंह पुंडीर, गरिमा दसौनी, सुशील राठी, जसबीर सिंह रावत सहित अन्य कई नेता पहुंचे।