महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने आज केदारपुरम स्थित राजकीय महिला कल्याण एवं पुर्नवास केंद्र (मानसिक) और राजकीय बाल गृह हेतु क्रमशः 40 एवं 20 शयन कक्षो का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया व राजकीय बालिका निकेतन एवं राजकीय शिशु सदन/ बाल गृह में रह रहे बच्चो को सम्बोधित किया। इस दौरान राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र (मानसिक) में खादी ग्रामोद्योग के सहयोग से सवांसिनियों को दिए जा रहे प्रक्षिक्षण जैसे अगरबत्ती, धूपबत्ती, गर्म कपड़े, टोपी आदि का निरीक्षण किया, सवांसिनियों द्वारा लिया जा रहा प्रशिक्षण अत्यधिक प्रशंसनीय है। साथ ही सवांसिनियों हेतु लगाई गई लॉन्ड्री यूनिट का शुभारम्भ किया।
