टॉवर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले बरेली से गिरफ्तार।
टावर लगाने के नाम पर ठगी से रुपये एंठने के मामले में उत्तरकाशी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बरेली से 12 ठगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस टीम ने सबसे पहले धनराशि जमा किये जाने वाले बैंक खाते की जांच पड़ताल की और इस ठगी के मामले का खुलासा किया।
धरासू के प्रभारी रबिन्द्र यादव में बताया कि 9 अकटुबर को ब्रह्मखाल के पुनोथ गाँव निवासी जयवर्धन शाह ने फोन पर ठगी का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में टेलीनॉर कंपनी का टावर लगाने के नाम पर 13900रु की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसी तरह थाना 15 मई को बडकोट थाने में भी इसी तरह की तहरीर मिली थी। जिसके बाद एसपी उत्तरकाशी ददन पाल ने एक सँयुक्त टीम बनाकर उत्तरप्रदेश के बरेली शहर के मॉडल टाउन सिटी सेंटर पर चल रहे फर्जी काल सेंटर से 12 ठगों को सबूत के साथ गिरफ्तार कर लिया। इन लोगो से डेस्क टॉप कंप्यूटर, प्रिंटर और यूपीएस के साथ 25 मोबाइल और दर्जनो सिम कार्ड भी बरामद किए गए।
आरोपियों ने बताया कि अलग फोन से ये ठग लोगो से मोबाइल टावर लगाने के लिए पहले 2100रु रजिस्ट्रेशन के नाम पर , फिर उक्त व्यक्ति के नाम पर चेक काटने की बात कहकर 18 से 20 हजार रु टीडीएस के नाम पर और अंत मे 50 लाख के बीमा के लिए 20 हजार की धनराशि खाते में जमा करने को कहते थे।
उत्तरकाशी पुलिस की संयुक्त टीम ने उत्तर प्रदेश के इन 12 आरोपियों पर ipc की धारा 419, 467, 468,471,120 B, बढ़ाते हुए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया।
संयुक्त टीम में इंस्पेक्टर रबिन्द्र यादव, एसआई विनोद थपलियाल, विनोद पंवार, रोहित कुमार, कॉन्स्टेबल प्रदीप, सतेंद्र भंडारी, महिदेव चौहान, गुलशन नेगी, अजय चंदेल, महिला कांस्टेबल रिंकी कैंतुरा, कोमल डोभाल सामिल थे।