दिल्ली की फ्री बिजली -पानी के जबाब में उत्तराखंड का फ्री माउंट बाइकिंग – उत्तरकाशी में एमटीबी साइकिलिंग

Share Now

विदेशी दौरों से लौट कर आ रहे सूबे के मंत्री (जो खुद पलायन कर जा चुके है) और अधिकारी विदेश के फार्मूले उत्तराखंड की पहाड़ो में आजमाने को उत्सुक है ताकि पहाड़ो में पर्यटन को बढ़ावा देकर पलायन पर ब्रेक लगाई जा सके। बेहतर शिक्षा और रोजगार की तलाश में पलायन कर गए युवक कुछ दिन भी अगर अपने पहाड़ो में गुजारेंग तो परिभासा बदल सकती है वरना यहाँ बचे खुचे लोगो को साम के जुगाड़ की चिंता है ।अब एमबीटी यो हो होम स्टे ये बेरोजगार वो सब करने को तत्पर है पर पिकनिक के लिए ही सही कोई आये तो सही,

उत्तराखंड से निकल रही नदियों के पानी से बिजली तैयार होने के बाद दिल्ली में जाकर फ्री मिले तो लोग पलायन नही तो क्या करेंगे?

पर्यटन विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क 05 दिवसीय माउण्टेन बाइकिंग, साईकिलिंग (एमटीबी) प्रशिक्षण में 22 युवक- युवतियों को जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।

विनीता कैंतुरा उत्तरकाशी

जनपद में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 11 फरवरी से 15 फरवरी तक चलने वाले साईकिलिंग प्रशिक्षण में युवक- युवतियां जहां साहसिक गतिविधियों से रूबरू होगें वहीं वे साईकिलिंग प्रशिक्षण में अपने हुनर की प्रतिभा को भी दर्शायेगें ।
जिलाधिकारी डा0 श्री चौहान ने सभी साईकिलिंग प्रतिभागियों को बेहतर प्रशिक्षण लेने के साथ ही साहसिक स्पर्धाओं में समय- समय पर प्रतिभाग करने को कहा ।

उन्होनें कहा कि 05 दिवसीय प्रशिक्षण में अधिक से अधिक युवक -युवतियां प्रतिभाग करें ताकि हिमालय क्षेत्रों में साहसिक पर्यटन को विकसित करने के साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में स्वरोजगार के नये संसधान स्थापित हो सके ।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह नेगी ,आकाश जोशी , पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री आदि मौजूद थे ।

error: Content is protected !!