इस बार के विधान सभा चुनाव मे उत्तराखंड प्रदेश मे और खास कर गंगोत्री विधानसभा मे पूर्व सैनिको का मुद्दा गरम रहने वाला है | आम आदमी पार्टी के नेता और गंगोत्री से आप के दावेदार के रूप मे पूर्व सैन्य अधिकारी कर्नल अजय कोठियाल के ताल ठोंकने के बाद गंगोत्री सहित पूरे प्रदेश मे पूर्व सैनिकों को खोज खोज कर अपने दल मे सामिल करने का दौर निकाल पड़ा है | इतना ही नहीं कर्नल रैंक से बड़े अधिकारियों को भी अपने दल मे सामिल कर पूर्व सैनिक प्रेम दिखने का मौका कोई भी दल इस बार नहीं छोड़ने वाला है |

उत्तरकाशी मुख्यालय के नगरपालिका सभागार में कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित बैठक में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने विधानसभा के विभिन्न गांवों से सेवानिवृत हुए जवानों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। देश के प्रहरियों को समर्पित “धन्यवाद जवान मुहिम” के अंतर्गत कांग्रेस पूर्व सैनिक संगठन सेवानिवृत हुए जवानों को लगातार देश सेवा में उनके अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित करता आया है।
इस दौरान पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने सेवानिवृत हुए जवानों को सेल्यूट कर विषम परिस्थितियों में देश सेवा कर हमारा मान बढ़ाने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सीमा पर हमारे जवानों द्वारा विषम परिस्थितियों में दी जा रही सेवाओ के कारण ही हम सब चैन की नींद सो पा रहे है।
यहां उपस्थित पूर्व सैनिकों द्वारा “जय बद्री विशाल” के उद्घोष के साथ देश सेवा के बाद विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण की कार्यशैली के कारण उनका सहयोग और समर्थन करने का उदघोष किया गया।

इस अवसर पर सेवानिवृत हुए जवानों में हव० श्री महावीर प्रसाद गैरोला जी ITBP, हव० श्री कमलेश शाह जी 20 गढ़वाल, हव० श्री नवीन नौटियाल जी 20 गढ़वाल, नायक श्री अर्जुन राणा जी 2 गढ़वाल, नायक श्री बलबीर सिंह जी गढ़वाल स्काउट, नायक श्री मुकेश सिंह जी 22 गढ़वाल ने पूर्व विधायक सजवाण जी की कार्यशैली पर विश्वास व्यक्त कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर पूर्व सैनिकों के सहयोग और समर्थन के लिए पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने समस्त पूर्व सैनिकों का हार्दिक आभार प्रकट किया, ओर देश सेवा में अभूतपूर्व योगदान देने के लिए सभी पूर्व सैनिकों का हार्दिक धन्यवाद किया।
कार्यक्रम का राष्ट्रगान व जय बद्री विशाल के उद्घोष के साथ समापन हुआ।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल जी, भूतपूर्व सैनिक संगठन के जिला अध्यक्ष विजेंद्र गुसाईं जी, पूर्व सैनिक और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह रावत जी, पूर्व सैनिक तेजमल शाह जी, जसवंत रावत जी, प्रबल राणा जी, चिंतामणी रावत जी, रविन्द्र पंवार जी, आशुतोष बिष्ट जी, सुरेश रावत जी, जगदीश पश्चिमी जी, गौरव थापा जी सहित अनेक मौजूद रहे।

