विधान सभा चुनाव 2022 कि तैयारियों को लेकर जमीन पर पसीना बहा रही कांग्रेस पार्टी के प्रभारियो ने प्रदेश कि सभी 70 विधान सभाओ में दौड़ भाग सुरु कर दी है | इसी कड़ी में उत्तरकाशी जिले कि गंगोत्री विधानसभा से प्रभारी कुलदीप पंवार पूर्व प्रमुख थौलदार ने उत्तरकाशी के सुमन सभा गार में पार्टी के कर्ताओं कि बैठक ली
उत्तरकाशी मुख्यालय के सुमन सभागार में कांग्रेस की आगामी रणनीति, रूपरेखा, वार्ड एवं बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूती सहित महत्वपूर्ण विषयों के संदर्भ में वृहद चर्चा की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष विजयपाल सजवाण जी, विधानसभा प्रभारी कुलदीप पंवार जी बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। इस दौरान शहर के हर वार्ड से यहां उपस्थित सभाषद एवं कांग्रेस पदाधिकारियों ने 2022 की चुनावी तैयारियों को लेकर हर वार्ड एवं बूथ स्तर पर बूथ कमेटियों का गठन कर मजबूती से चुनावी रण में उतरने का एजेंडा प्रभारी के सामने रखा।
