कुड़े के साथ सड़क जाम से होगा नए अध्यक्ष का स्वागत

Share Now

कुड़े के साथ जाम की समस्या कर रही नए पालिका अध्यक्ष का स्वागत।

गिरीश गैरोला
प्रदेश भर में नगर निकाय चुनाव सम्पन्न होने के बाद नगरों में छोटी सरकार अस्तित्व में आ गयी है। चुनाव प्रचार के दौरान घोषणा वीरों ने जमकर घोषणा की है। अब धरातल पर उसे पूरा करने की चुनोती सामने खड़ी है। उत्तरकाशी की बड़ा हाट नगर पालिका में कुड़े के निस्तारण के साथ नए सामिल हुए ग्रमीण इलाको की समस्याओं से निजात पाना है नए अध्यक्ष की प्राथमिकता में रहने वाला है।
तिलोथ पुल लंबे समय से रिपेयर के नाम पर बंद है, एमडीएस स्कूल को आने जाने के समय एनआईएम बैंड के पास सड़क पर वाहनों का जाम लग जाता है और स्कूली बच्चों के साथ जाम में लोगो को घंटो  इन्तज़ार करना पड़ता है। लंबगांव की तरफ जाने वालों और विकास भवन की तरफ जाने वालों को इस दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कुड़े के लिए डंपिंग ज़ोन के बाद दूसरी यही बड़ी दिक्कत नगर पालिका अध्यक्ष को झेलने के लिए तैयार रहना होगा।
कोतवाली उत्तरकाशी के प्रभारी महादेव उनियाल ने बताया कि स्कूल की छुट्टी के समय एमडीएस स्कूल के पास स्कूल बस और स्कूल वैन अक्सर खड़े होने से जाम लगता है। इससे निबटने के लिए एनआईएम बैंड और स्कूल के पास अतिरिक्त पुलिस फ़ोर्स तैनात किया जाता है। उन्होंने बताया कि सोमवार को चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिस फ़ोर्स के अपने मूल तैनाती स्थल में आवागमन होने से नगर में फोर्स की कमी रही जिसकी वजह से जाम की स्थित बनी है।
इसके साथ ही जोशियाड़ा में वेडिंग पॉइंट में पार्किंग नही होने से शादी समारोह में वाहन भी सड़क पर ही पार्क होते है जिसके कारण भी जाम की दिक्कत सामने आती है। अब नई पालिका को ग्रमीण इलाके जोशियाड़ा में धूल भरी सड़को की ब्लैक टॉपिंग के साथ नाली निर्माण और जाम की समस्या का भी जल्द हल  तलास करना होगा।
error: Content is protected !!