गोवा सुरक्षा मंच के प्रत्याशी श्री सुभाष भास्कर वेलिंगकरजी के नाम का पणजी उपचुनाव के लिए नामांकन .गोवा के राजकीय क्षेत्र में मची खलबली.
अंकित तिवारी
गोवा के दो लोकसभा सीट और तीन मतदार संघ के उपचुनावों की घमासान २३ अप्रैल को खत्म तो हुई लेकीन पणजी(राजधानी) सीट के लिए आनेवाले १९ मे के चुनाव के लिए चुनावी कुरूक्षेत्र बनकर पणजी की रणभूमी सज्ज होने लगी है! अपने अपने प्रत्याशी निश्चित करने में हर एक राजकीय पार्टि जूटी है!
पणजी का ये उपचुनाव इसलिए लक्षवेधी है की गोवा के चार बार रहे मुख्यमंत्री और भारत के पूर्व रक्षामंत्री दिवंगत श्री मनोहर पर्रीकरजी का ये मतदार संघ है!और मनोहर पर्रीकरजी के राजनीती के गुरू जिन को कहा जाता है वे श्री सुभाष भास्कर वेलिंगकरजी ,इस बार गोवा सुरक्षा मंच की ओरसे गोवा के भ्रष्ट और U-TURN वाले बीजेपी को लकारते हुये चुनावी मैदान मे आमने सामने खडे है!
श्री वेलिंगकरजी २०१५तक गोवा RSS के मा.संघचालक रहे है! २०१२ गोवा विधानसभा में बीजेपी के २१ विधायक चुनकर आये थे और गोवा बीजेपी को पूर्ण बहूमतवाली जीत मिली थी! उस जीत मे श्री वेलींगकरजी और उनके “भारतीय भाषा सुरक्षा मंच “का बडा योगदान रहा है बीजेपी के लिए!
लेकिन भाषा माध्यम के मुद्देपर याने (मातृभाषा कोंकणी,मराठी व अन्य कोईभी भारतीय भाषा में प्राथमिक शिक्षा देनेवाले स्कूल को ही शासकीय ग्रॅंट(grant) दी जाती थी! कांग्रेसी शासन ने २१ सालोंसे चली आई इस कानूनी व्यवस्था को छेद देकर काॅन्व्हॅन्ट के अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों को दीया गया ग्रॅन्ट रद्द करने का गोवा की जनता को दिया हुवा वचननामा को तिलांजली दी और सत्तामें आते ही पर्रीकर के नेतृत्ववाली बीजेपी शासन ने उन अंग्रेजी प्राथमिक स्कूलोंकी ग्रॅन्ट चालू रखी.