देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी कर कहा कि बीजेपी पिछले साढ़े चार सालों से जनता को बरगलाने का काम कर रही है। अब प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा 100 यूनिट बजली मुफ्त देंगे , प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी ने कहा जब प्रस्ताव आएगा तो देखेंगे।रविन्द्र सिंह आनन्द ने कहा कि अब आप के जनता के हक के 300 यूनिट बिजली उनको देने के गारंटी कार्ड और जनता का इसके प्रति लगाव को देखकर बीजेपी फिर जनता को बरगलाने के लिए ऐसे झूठे पोस्टर लगा रही है जबकि हकीकत में अब तक सरकार द्वारा कोई फैसला नहीं लिया गया है। आनन्द ने कहा कि इससे ये साबित होता है कि बीजेपी में पूरी तरह से आम आदमी पार्टी के आने से बौखलाहट आ गई और वो जनता को बरगलाने का काम कर रही। श्री आनंद ने आरोप लगाया कि पिछले साढ़े चार साल में तो सरकार ने कुछ काम किया नहीं अब जब आम आदमी पार्टी के कार्यों के प्रति जनता अपना मन बदलने को तैयार है तो उनको समझ नहीं आ रहा कि आखिर किन कार्यों को ले कर वे जनता के बीच जाएं। कुल मिला कर कहना ग़लत नहीं होगा कि बीजेपी के पास अब एक बार फिर झूठे वायदों के सिवा कुछ नहीं है।