#हिटो #पहाड़ा
उपकरण का नाम पोस्ट होल डिगर
कार्य पेड़ पौधे लगाने के लिए गड्ढे खोदना।
संजय बुड़ाकोटी
उत्तराखण्ड सरकार की #फार्म #मशीनरी #बैंक #योजना का लाभ उठाएं और अपनी बंजर धरती को विभन्न फसलों से हरा भरा बनाएं
उत्तराखंड प्रदेश में फार्म मशीनरी बैंक बन रहे हैं जिसमें कम से कम 8 व्यक्तियों का समूह बनाकर 5 लाख से 10 लाख तक के कृषि उपकरण खरीदे जा सकते हैं। 80% सब्सिडी उपकरणों की कुल कीमत पर सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है। #हिटो #पहाड़ा #फार्मिंग #इक्विपमेंट्स उत्तराखंड सरकार के कृषि व उद्यान दोनो ही विभागों में पंजीकृत है अतः यदि आप फार्म मशीनरी बैंक स्थापित करने जा रहे है तो उपकरणों के लिये हमसे संपर्क करें।
यदि 10 किसानों का समूह किसी ग्रामसभा में बनता है और उन्हें 10 लाख तक के कृषि यंत्र लेने हैं, तो समूह को केवल 2 लाख जमा करने पड़ेंगे अर्थात एक किसान को केवल 20 हजार रुपये जमा करने पड़ेंगे।
उत्तराखण्ड की बंजर धरती को हरा भरा करने के प्रयास में हमारा और सरकार का सहयोग दें
संजय बुड़ाकोटी 9456167436,
जयप्रकाश नवानी 7351509511