सीडीओ के ट्रांसफर के बाद भी जिला पंचायत मे दिखी गुटबाजी।

Share Now
जिला पंचायत की शतरंज में प्यादों की अदला बदली।
16 के आंकड़े के साथ अध्यक्ष ने दी शह।
बोर्ड बैठक को रद्द करने का हुआ प्रयास।
गिरीश गैरोला

जिला पंचायत उत्तरकाशी की बोर्ड बैठक में वित्तीय सलाहकार धर्मेंद्र रावत की शिकायत करने वाले पंचायत सददयो के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए बोर्ड के 16 सदस्यों ने मंगलवार को बैठक के दौरान उन्हें बेहतरीन अधिकारी बताते हुए इस घटना को उनके खिलाफ साजिश करार देते हुए इसका विरोध किया।

गौरतलब है कि जिला पंचायत सददयो का सीडीओ विनीत कुमार के साथ विवाद होने के बाद से लगातार तीन बैठके रद्द हो गयी थी । उनके ट्रांसफर के बाद और नए सीडीओ के आने के बाद बैठक तो सुरु हुई किन्तु काफी देर तक दो तिहाई सदस्य संख्या का कोरम पूरा नही हो सका। किसी तरह 25 में से 16 सदस्यों का जुगाड़ होने के बाद बोर्ड की अपनी फिर बैठक सुरु हुई।
जिला पंचायत अध्यक्ष जसोदा राणा ने बताया कि कुछ सदस्यों द्वारा वित्त अधिकारी धर्मेंद्र रावत के खिलाफ फर्जी शिकायत विभागीय मंत्री को दी गयी थी। जिसके बाद वित्त अधिकारी के ट्रांसफर की अफवाह उड़ने लगी। अध्यक्ष समेत 16 सददयो ने वित्त अधिकारी के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया और इसे एक बडी साजिश करार दिया।  दरअसल सीडीओ विवाद में विरोध दर्ज करने वाले सदस्यों की संख्या 24 थी जो बाद में घटकर फिर 16 पर अटक गई थी। जबकि अध्यक्ष के चुनाव के दौरान भी 16 सदस्य अध्यक्ष जसोदा राणा के पक्ष में तो 9 विपक्ष में थे। गौर करने वाली बात ये है कि विरोधियो की संख्या का आंकड़ा आज भी 9 ही है किंतु कुछ प्यादे इधर से उधर हो गए है।
बताते चले कि जिला पंचायत सदस्यों में से चार नए डीपीसी सददयो का चुनाव भी होना है। तो क्या  इसी सियासी गुड़ की मिठास में प्यादे इधर उधर हुए है?
इधर वित्त अधिकारी धर्मेंद्र रावत ने अपने खिलाफ झूठी शिकायत पर न्यायालय की शरण मे जाने का मन बना लिया है। अब देखना है कि वर्क आर्डर को देने और स्थगित करने को लेकर सुरु हुआ विवाद सीडीओ को शहीद करने के बाद आखिर किस करवट बैठता है।
error: Content is protected !!