हादसे से सबक ले सरकार-प्रदीप भट्ट, प्रदेश प्रवक्ता काँग्रेश

Share Now

सड़क  हादसों से सबक ले से राज्य सरकार -प्रदीप भट्ट।

गिरीश गैरोला

उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री राजमार्ग पर कुज्जन के पास सोमवार को हुए हादसे में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुलने के बाद काँग्रेश आक्रमक मूड में दिखने लगी है।
काँग्रेश के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप भट्ट ने बताया कि वे खुद घटना स्थल पर होकर लौटे है। डीएम और एसपी के मौके पर होने के बाद रेस्क्यू कार्य मे तेजी के लिए उन्होंने जिला प्रशासन की  सराहना की। वही जिला अस्पताल में घायलों को हायर सेंटर रेफर करने के लिए मौके पर एम्बुलेंस न मिलने और दो घंटे तक घायलों को इंतजार कराने को लेकर बेहद नाराज दिखे।
 उन्होंने बताया कि चीन सीमा से लगा हुआ उत्तरकाशी जनपद आपदा के लिहाज से ज़ोन 4 और 5 में स्थित है , जहाँ आपदाएं अक्सर आती ही रहती है। अगर चार धाम यात्रा के लिहाज से भी देखे तो गंगोत्री और यमनोत्री दो धाम इसी जिले में है। दुर्घटना होने पर न तो जिले में ट्रामा सेंटर काम कर रहे है और न डॉक्टर ही पर्याप्त है। ऐसे में घायल को देहरादून ऋषिकेश से पहले कोई स्वास्थ्य सेवा नही मिलती है।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि पहले तो चार धाम यात्रा मार्ग पर यात्रियो में विश्वास की भावना भरने के लिए हेली एम्बुलेंस की व्यवस्था हो नही तो कम से कम एम्बुलेंस की तो पर्याप्त सुविधा हो।
प्रदीप भट्ट ने कहा कि कुज्जन हादसे में घायलों को तत्काल मेडिकल हेल्प मिलती तो कुछ जिंदगी को बचाया जा सकता था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस हादसे को सबक के तौर पर ले ताकि भविष्य में किसी भी सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की उपचार की असुविधा से मौत न हो सके।
इधर दुर्घटना के मृतक परिवारों का जिला अस्पताल में जमघट लगा रहा। परिजनों के विलाप से पूरे नगर में  अजीब सा माहौल बना रहा। हर कोई प्रकृति के इस क्रूर मजाक से हैरान और परेसान दिखे।
error: Content is protected !!