देहरादून। सीएसआइआर भारतीय पेट्रोलियम संस्थान में हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की ओर से प्रदान की गई हैंडवाश यूनिट का आभाषी लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर डा अंजन रे निदेशक भारतीय पेट्रोलियम संस्थान ने कम्पनी का धन्यवाद करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के समय स्वच्छता ही सुरक्षा है सभी को स्वास्थ विभाग एवम सरकार द्वारा जारी निर्देशांे का सही प्रकार से पालन करना चाहिए।
सौरव चटर्जी नेशनल मैनेजर-ऑल्टरनेट चेनल ओओए, आउट आफ होम डिवीजन ने बताया की “स्वच्छ भारत निर्माण” में कंपनी की यह एक पहल है। कंपनी ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत संस्थान के कर्मचारियों एवम संस्थान में आगंतुकों की सुरक्षा के लिए यह यूनिट लगवाई है। पैर द्वारा संचालित इस मशीन में चारों ओर हाथ धोने के लिए अलग अलग टैप लगवाये गयें हैं। एक टैप से लिक्विड साबुन तथा दूसरे टैप से हाथ धोने के लिए पानी निकलता है। सभी अधिकारी, कर्मचारी आदि मशीन से हाथ धोकर ही अपने कार्यालयों में जा सकेंगे। कार्यक्रम में कम्पनी की ओर से ललित कोहली, एरिया सेल्स मैनेजर एवम पुनीत माथुर, टेरिटरी सेल्स ऑफिसर एंड चेतन्य नेथाला, लेट चैनल ऑफिसर एवम संस्थान के अधिकारी इस कार्यक्रम में आभाषी लिंक द्वारा सम्मलित हुए।
इस अवसर पर डा. नीरज आत्रे, डा. डीसी पांडे, पूनम गुप्ता, सूर्यदेव आदि का विशेष सहयोग रहा।