गंगोत्री विधाम सभा के स्थानीय थौलु मेलो को व्यापक बनाने को लेकर अपनी घोषणा पर कायम पूर्व विधायक ने जिस मेले में तत्कलीन सीएम हरीश रावत को मुख्य अतिथि बनाकर राज्य स्तरीय पहिचान दिलाने में योगदान किया उसी मेले में इस वर्ष हरि महाराज के निवास स्थल हरुन्ता बुग्याल को भी विकसित करने की बात कही।
बाड़ागड़ी क्षेत्र के मुस्टिकसौड़ में पौराणिक #दुधगाडू “फुलोई मेले” में भगवान श्री #हरिमहाराज एवं #खंडद्वारी देवी व क्षेत्र के आराध्य देवी देवताओं के सानिध्य में हुए भव्य आयोजन में आज गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपल सजवाण बतौर अतिथि सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुस्टिकसौड़ में बाड़ागडी क्षेत्र के तमाम गांवों से एकत्रित हुए लोगों ने अपने आराध्य श्री हरि महाराज के चरणों मे दूध चढ़ाकर श्री हरिमहाराज जी का दूध से स्नान करवाया।
इससे पूर्व मेला परिसर में श्री सजवाण जी ने ग्रामीणों के साथ जमकर रासो नृत्य भी किया। गौरतलब है कि पिछली सरकार में विधायक रहते श्री सजवाण जी ने इस मेले को भव्य रूप देने की सफ़ल कोशिश की थी, जिस परिपेक्ष्य में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी ने भी इस मेले में शिरकत कर इसे राष्ट्रीय पहचान दिलाने की योजना क्रियान्वित की थी। आज फिर बाड़ागडी क्षेत्र के इस धार्मिक मेले को भव्य रूप देने सहित विकास मेले के रूप में विकसित करने की आवश्यकता है। जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने सहर्ष स्वीकार भी किया है। इस अवसर पर मेले में पहुंचे तमाम लोगों को श्री सजवाण जी ने दुधगाडू मेले सहित श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर नगरपालिका उत्तरकाशी के सभाषद श्री बुद्धि सिंह राणा, श्री अजीत गुसाईं, श्रीमती सविता भट्ट, कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री शीशपाल पोखरियाल, श्री जितेंद्र पंवार, कांग्रेस प्रवक्ता श्री दिवाकर भट्ट, श्री किशोरी बिष्ट, श्री शूरवीर बिष्ट, श्री उत्तम गुसाईं, श्री जोगिंद्र राणा, श्री विजेंद्र गुसाईं, श्री विहारी लाल प्रजापति,श्री धर्मेंद्र भंडारी, श्री ठाकुर सिंह गुसाईं, प्रधान श्री अवतार सिंह श्री मुंशिलाल गुसाईं, श्री शूरवीर गुसाईं, श्री अब्बल सिंह, श्री बचन सिंह, श्री देवेंद्र नाथ, श्री मंगल राणा, श्री यशपाल सजवाण, युवा कांग्रेस के गोपाल भंडारी, राकेश रावत NSUI के सुधीश पंवार सहित बाड़ागडी क्षेत्र के अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।