सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 5।
हैलीकॉप्टर से हायर सेंटर ले जाते समय एक घायल ने तोड़ा दम।
गिरीश गैरोला।
सोमवार को उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ विकासखंड के अंतर्गत दिचली बनकोटी से चिन्यालीसौड़ आ रही मैक्स कार दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हो गई , एक गंभीर घायल को हेलीकॉप्टर से हायर सेंटर ले जाते समय मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 5 हो गया है। डीएम उत्तरकाशी डॉक्टर आशीष चौहान ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान अपने हाथ में लेते हुए दो गंभीर घायलों को परिजनों के साथ हेलीकॉप्टर से ऐम्स ऋषिकेश पहुंचाया जबकि दो अन्य घायलों को एंबुलेंस से भेजा गया। एक सामान्य घायल को उपचार के बाद चिन्यालीसौड़ से ही घर भेज दिया गया था। घटना के बाद जिलाधिकारी ने ओवरलोडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव पर पुलिस को चालान कर डेली रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी डा0 आषीश चैहान ने प्रातः धरासू-जोगत मोटर मार्ग पर भड़कोट के पास अनियंत्रित होकर मैक्स खाई में गिरने से 05 लोगों की मृत्यु एवं 05 लोगो के घायल होने पर गहरा दुखः व्यक्त किया । वाहन दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी प्रातः पूरी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर
घायलों को ईलाज हेतु संयुक्त चिकित्सालय चिन्यालीसौड़ भेजा तथा इसके उपरांत 02 गम्भीर घायलों को हवाई सेवा से एम्स चिकित्सालय ऋशिकेष भिजवाया गया। जबकि दो वर्ष की बालिका को उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
घायल प्रियंका उम्र 17 वर्ष
निवासी बनकोट तथा सोबन सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी बनकोट को हवाई सेवा व सुषमा उम्र 28 वर्श निवासी बनकोट तथा विद्या सिंह उम्र 42 वर्ष बनकोट को एम्बुलेंस द्वारा एम्स चिकित्सालय ऋशिकेष उपचार हेतु भेजा गया। दुर्घटना में कृपाल सिंह उम्र 65 वर्ष दिचली, दीपना देवी उम्र 55 दिचली, लक्ष्मी देवी उम्र 52, कृष्णा देवी उम्र 24 बनकोट तथा पुलम सिंह उम्र 50 निवासी बनकोट की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
जिलाधिकारी डा0 आषीश चैहान ने समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, एआरटीओ व थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रो में ओवर लोडिंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देष दिये इस हेतु अभियान चलाकर नियमित चैकिंग की जाय। उन्होंने यह भी कहा कि देखने में आ रह है कि जनपद में वाहन दुर्घनायें बढ़ रही है, इसलिए सख्ती से ओवर लोडिंग के साथ ही मदिरापान कर वाहन चलाने पर पूर्ण रोक लगायी जाय, साथ ही बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चलाने पर भी सख्ती से रोक लगाई जाय। उन्होंने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे वाहनों की चैकिंग कि नियमित रिपोर्ट अनिवार्य रूप से जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे।
इस कार्य में लापरवाही अथवा शिथिलता बरतने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
दुर्घटना में कृपाल सिंह उम्र 65 वर्श दिचली, दीपना देवी उम्र 55 दिचली, लक्ष्मी देवी उम्र 52 , कृष्णा देवी उम्र 24 बनकोट तथा पुलम सिंह उम्र 50 निवासी बनकोट की घटना स्थल पर हो मौत हो गयी।