बंजारावाला में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक गंभीर रूप से घायल – पुरानी रंजिश का शक
देहरादून के बंजारावाला इलाके में शनिवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब टीका राम चौक पर बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इसे पुरानी रंजिश का मामला मान रही है।
शनिवार को करीब सवा दो बजे बंजारावाला के टीका राम चौक पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ। घायल युवक का नाम मोईन है, जो कि सहारनपुर के कुरड़ीखेड़ा गांव का रहने वाला है और इन दिनों अपने जीजा साजिद मलिक के घर रह रहा था।
घटना के वक्त मोईन अपनी भांजी को स्कूल से घर लेकर आया था। जैसे ही उसने बाइक से भांजी को उतारा और बाइक पार्क करने लगा, तभी दो बाइक सवार युवक वहां पहुंचे और उस पर गोली चला दी। गोली करीब एक फीट की दूरी से चलाई गई, जो उसके कंधे के पास छाती में जा लगी।
गंभीर रूप से घायल मोईन मौके पर ही गिर पड़ा और चीखने-चिल्लाने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन तब तक बदमाश वहां से फरार हो चुके थे।
मोईन को तुरंत श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक मोईन ने हमलावरों की पहचान कर ली है। दोनों हमलावर उसी के गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
पुलिस इस हमले को पुरानी रंजिश से जोड़ कर देख रही है। चार टीमें सहारनपुर और उसके आसपास के इलाकों में बदमाशों की तलाश में लगाई गई हैं।
बंजारावाला जैसे रिहायशी इलाके में दिनदहाड़े हुई ये वारदात एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। पुलिस अब जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।