लक्सर। ढोल की थाप पर नाचने को लेकर हुए विवाद के बाद बैठक में सो रहे युवक पर ईट से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। युवक का एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा था। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा कला गांव निवासी अभिषेक धीमान के परिवार मे एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान उसका भाई जॉनी उर्फ जनेश्वर ढोल की थाप पर डांस कर रहा था कि गांव के मनोज ने उसे डांस करने से मना किया। जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उन्हें समझा बुझा कर अलग कर दिया। इसी बीच आरोपी ने मनोज ने सो रहे युवक जॉनी के सिर पर सीमेंट की ईंट से ताबड़तोड़ वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था।आसपास के लोगों के मौके पर आ जाने पर हमलावर मौके से भाग निकला था।
उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया था। घायल युवक को एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा था, जहां घायल युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक युवक का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि मामले में हत्या की धारा धाराएं बढ़ाई जा रही हैं। फरार चल रहे आरोपी की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।