देहरादून । मंडी समिति देहरादून के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी कर देहरादून और उत्तराखंड की जनता से यह अपील की है कि वे आगामी नगर निकाय चुनाव में अपना मत और समर्थन भाजपा-कांग्रेस को छोड़ किसी ईमानदार निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन दें।
रविंद्र ने कहा कि हम पिछले 24 वर्षों में उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी के मेयर एवं नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों के घपले घोटाले को देखते आ रहे हैं और अब मन बहुत व्यथित हो चुका है अब वो समय आ गया है कि किसी ईमानदार प्रत्याशी को देखकर के अपने मत का अधिकार करना चाहिए उन्होंने जनता से अपील की कि वह निर्दलीय प्रत्याशियों को अधिक से अधिक संख्या में जीताये, जिन्होंने समाज एवं जनता के लिए कार्य किया हो एवं जिनकी छवि साफ अवम् स्वच्छ हो।
उन्होंने आगे कहा कि हमने देहरादून नगर निगम का पिछला कार्यकाल देखा है जो पूरी तरह से घपले और घोटालों की भेंट चढ़ा रहा उन्होंने कहा किस प्रकार से मोहल्ला स्वच्छ समितियां के नाम पर लाखों करोड़ों के घोटाले हुए, कॉविड -19 के समय सैनिटाइजेशन में करोड़ों रुपए के घोटाले हुए उन्होंने कहा इससे पूर्व भी निवर्तमान मेयर पर आय से अधिक संपत्ति एवं अपने पद का दुरुपयोग कर संपत्ति अर्जित करने के संगीन आरोप लगे हैं जिस पर वह ठीक ढंग से सफाई तक ना दे सके। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के शहीदों ने उत्तराखंड के नवनिर्माण के जो सपने देखे थे उसको भ्रष्टाचारियों ने चूर-चूर कर दिया है इसलिए अब जनता को चाहिए कि वह साफ एवं स्वच्छ छवि के निर्दलीय प्रत्याशियों को अधिक से अधिक संख्या में जिताकर उत्तराखंड के नवनिर्माण में भागीदार बने।