टोकन मनी देकर भुला विभाग -हवा में तैर रहे युवा सपने, #मेरुरैबार

Share Now

खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर 354 छात्र छात्राये l
राo ईo काo गरवाणगाँव उपली रमोली का मामला l
दो सालो से खुले में पढ़ने व खुले में शौच जाने को मजबूर l
विद्यालय में न भवन न अध्यापक न बैठने को फर्नीचर और ना ही शौचालय ।

केशव रावत, प्रतापनगर
ऐसे चल रहा है पहाडो में शिक्षा विभाग । 354 छात्र छात्राओं के भविष्य से हो रहा है खिलवाड ।. साथ ही प्रधानमन्त्री की महत्व
काँक्षी योजना स्वछ भारत मिशन की भी खोल रहे है पोल।


मामला प्रतापनगर के उपली रमोली के रा0 ई0 का0 गरवाणगाँव का है l जहां 2015 में तत्कालीन सरकार ने विद्यालय भवन की जीर्ण सीण स्थिती को देखते हुए भवननिर्माण के लिए 2 करोड़ 12 लाख स्वीकृत  करवाये और 2016 में कार्यदाई संस्था जलनिगम चम्बा ने ट्रेन्डर करवाकर नवम्बर 2016 में कार्य प्रारम्भ करवा दिया साथ ही ठेकेदार को 58 लाख का भुगतान भी कर दिया l जिसके बाद ठेकेदार ने भवन की दो छत डाल कर मार्च 2017 में आगे भुगतान न होना बता कर कार्य बन्द कर दिया l जिसके लिये स्थानीय जन प्रतिनिधि कनिष्क प्रमुख बलबीर असवल अभिभावक संघ अध्यक्ष थान सिह राना ने कई बार डीo एमo से मोखिक व लिखित रूप में विद्यालय भवन को पूर्ण करवाने की मांग की जिस पर डीo एमo के द्वारा केवल आस्वासन ही मिलते रहे l


लेकिन जब डीo एमo सोनिका से इस मामले की जानकारी लेनी चाही तो डीo एमo ने साफ़ मना कर दिया कि मामला उनके संग्यान में नहीं है और कार्यवाही की बात की l
अब सवाल यह है कि क्या जन प्रतिनिधि झूठ बोल रहे है ………

error: Content is protected !!