लॉक डाउन में बेजान पशुओं की भी सुनो – फरियाद लेकर खुद गौ माता पहुँची विधान सभा अध्यक्ष के पास

Share Now

सच्चे मन से पुकारा तो दौड़ी चली आयी गौ माता, पहला ग्रास गौ को देने की बात विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल अन्य लोगो को समझा रहे थे कि इसी दौरान अचानक गाय दौड़ती हुई आयी और सीधे विधान सभा अध्यक्ष के पास पहुँची अपना ग्रास लिया और चली गयी, इस वीडियो को लेकर शहर में खूब चर्चा हो रही है। पूरी खबर के लिए यहा क्लिक करें|

https://youtu.be/gQFwFA-Zs4s

कोरोना महामारी के चलते देशभर में चल रहे लोक डाउन से इंसानी जिंदगी तो वीरान हुई है किंतु जानवर भी इससे अछूते नहीं है फूड चेन प्रभावित होने से बेजुबान पशु भी प्रकृति की इस बदलाव को अंदर से महसूस कर रहे हैं ऋषिकेश में सामने आए वीडियो के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है धार्मिक लोग मान रहे हैं कि लोक डाउन की अवधि में बेजुबान पशुओं की फरियाद लेकर गौ माता खुद विधानसभा अध्यक्ष के पास आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है और संकेतों में बता चुकी है कि इंसानों के लिए व्यवस्था करने के साथ कुछ बेजुबान पशुओं की भी चिंता कीजिए जो कहीं न कहीं इंसानों से और उनकी बस्तियों से जुड़े हुए हैं।

indian badri cow milk protein a2


अपने बैराज रोड स्थित ऋषिकेश कैंप कार्यालय परविधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल जरूरतमंदों को राशन के किट वितरित कर रहे थे अपने संबोधन में जैसे ही उन्होंने कहा है कि क्यों ना हम अपने भोजन की पहली रोटी निकालकर गोग्रास के रूप में गाय को दें, ठीक उसी समय दोनों तरफ पंक्ति में खड़े राशन प्राप्त करने वाले जरूरतमंदों के बीच में गाय ने चलकर आयी और सीधे विधानसभा अध्यक्ष के करीब पहुंच गई श्री अग्रवाल ने भी रोज की तरह आज भी गोग्रास निकाला और गाय को खिला दियाll
नियमित दिनचर्या में शामिल गोग्रास देने की परंपरा कई वर्षों से चलती आ रही है उन्होंने गाय को गोग्रास दिया और गाय कुछ देर सब लोगों के बीच में रुक कर वापस अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर गई यह वाक्य देखकर सभी लोगों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!