सच्चे मन से पुकारा तो दौड़ी चली आयी गौ माता, पहला ग्रास गौ को देने की बात विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल अन्य लोगो को समझा रहे थे कि इसी दौरान अचानक गाय दौड़ती हुई आयी और सीधे विधान सभा अध्यक्ष के पास पहुँची अपना ग्रास लिया और चली गयी, इस वीडियो को लेकर शहर में खूब चर्चा हो रही है। पूरी खबर के लिए यहा क्लिक करें|
कोरोना महामारी के चलते देशभर में चल रहे लोक डाउन से इंसानी जिंदगी तो वीरान हुई है किंतु जानवर भी इससे अछूते नहीं है फूड चेन प्रभावित होने से बेजुबान पशु भी प्रकृति की इस बदलाव को अंदर से महसूस कर रहे हैं ऋषिकेश में सामने आए वीडियो के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है धार्मिक लोग मान रहे हैं कि लोक डाउन की अवधि में बेजुबान पशुओं की फरियाद लेकर गौ माता खुद विधानसभा अध्यक्ष के पास आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है और संकेतों में बता चुकी है कि इंसानों के लिए व्यवस्था करने के साथ कुछ बेजुबान पशुओं की भी चिंता कीजिए जो कहीं न कहीं इंसानों से और उनकी बस्तियों से जुड़े हुए हैं।

अपने बैराज रोड स्थित ऋषिकेश कैंप कार्यालय परविधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल जरूरतमंदों को राशन के किट वितरित कर रहे थे अपने संबोधन में जैसे ही उन्होंने कहा है कि क्यों ना हम अपने भोजन की पहली रोटी निकालकर गोग्रास के रूप में गाय को दें, ठीक उसी समय दोनों तरफ पंक्ति में खड़े राशन प्राप्त करने वाले जरूरतमंदों के बीच में गाय ने चलकर आयी और सीधे विधानसभा अध्यक्ष के करीब पहुंच गई श्री अग्रवाल ने भी रोज की तरह आज भी गोग्रास निकाला और गाय को खिला दियाll
नियमित दिनचर्या में शामिल गोग्रास देने की परंपरा कई वर्षों से चलती आ रही है उन्होंने गाय को गोग्रास दिया और गाय कुछ देर सब लोगों के बीच में रुक कर वापस अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर गई यह वाक्य देखकर सभी लोगों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा l