देहरादून। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार व डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में बनाये जाने वाले मतगणना केंद्र एवं स्ट्रोंग रूम हेतु चिन्हित हॉल/कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मतगणना के दौरान सभी तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, अधीक्षण अभियन्ता लो.नि.वि डी.सी नौटियाल सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस रावत, प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज राजेश मंमगाई सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इसके पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार व डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने जनपद के संवेदनशील मतदेय स्थलों में विधानसभा डोईवाला के मतदान केन्द्र राजकीय इण्टर कॉलेज बालावाला तथा विधानसभा रायपुर अन्तर्गत श्री गुरू राम राय इण्टर कॉलेज नेहरू ग्राम का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विधित है कि राजकीय इण्टर कॉलेज में बनाये गए मतदान केन्द्र में 4 मतदेय स्थल है। तथा विधानसभा रायपुर अन्तर्गत आने वाले मतदान केन्द्र श्री गुरू राम राय इण्टर कॉलेज में 5 मतदेय स्थल है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने मतदान केन्द्रों पर सोशल डिस्टेसिंग हेतु गोले आदि की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।