हरिद्वार-रुड़की में कांवड़ियों का बवाल, गाड़ियों में जमकर की तोड़फोड़, तीन गिरफ्तार

Share Now

हरिद्वार। अभी कांवड़ यात्रा का विधिवत आगाज भी नहीं हुआ कि एक दिन पहले ही बृहस्पतिवार की शाम छह से 9 बजे के बीच कांवड़ियों के हंगामे के तीन मामले सामने आ गए। इनमें कांवड़ियों ने वाहनों में जबरदस्त तोड़फोड़ करते हुए हंगामा किया और कई घंटों तक सड़कों पर जाम लगाया। जिससे दहशत का माहौल बना रहा। पुलिस एक के बाद एक सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाने में जुटी रही।
पुलिस के अनुसार शाम करीब छह बजे कोर कॉलेज के पास एक कांवड़िये को किसी वाहन टक्कर लग गई। जिससे उसके साथियों ने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया और जाम लग गया। पुलिस ने काफी देर मशक्कत के बाद मामला सुलझाया। इसके कुछ देर बाद पतंजलि के पास कांवड़ियों ने उनकी कांवड़ खंडित करने का आरोप लगा एक कार को रोक कर तोड़फोड़ शुरू कर दी। यहां भी काफी हंगामा हुआ।
फिर कुछ देर बाद ही दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर बेलड़ी गांव के पास एक कांवड़िये ने एक कार चालक पर उसे टक्कर मारकर घायल करने और कांवड़ खंडित करने का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर अन्य कांवड़िये जमा हो गए और गाड़ियों में तोड़फोड़ करने लगे। कावड़ियों ने ग्रामीणों पर भी कार चालक को भगाने का आरोप लगाया। काफी देर चले हंगामे से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहद मुश्किल हालात में कांवड़ियों को किसी तरह समझा बुझाकर रवाना किया। सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
बहादराबाद थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक कार की टक्कर से कांवड़ में गंगाजल गिर गया। इससे आक्रोशित कांवड़ यात्रियों ने कार को घेर लिया और लाठी-डंडों व पत्थरों से हमला बोल दिया। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं मौके पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया। पुलिस ने आरोपी तीन कांवड़ यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ कार चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना बृहस्पतिवार शाम की है। जब रवि निवासी गंगोह, सहारनपुर अपने साथियों के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहा था। जब उनका काफिला क्रिस्टल वर्ल्ड के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रही एक कार ने एक कांवड़ को हल्की टक्कर मार दी। इस टक्कर में कांवड़िया रवि मामूली घायल हो गया और उसकी कांवड़ से गंगाजल सड़क पर गिर गया। यह देख साथ चल रहे कांवड़िए उग्र हो उठे और मौके पर खड़ी कार पर हमला बोल दिया। कार के शीशे तोड़े गए और लाठियों से बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। तोड़फोड़ के चलते वहां भारी भीड़ जमा हो गई और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा, थाना प्रभारी नरेश राठौड़ और शांतरशाह चैकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पहले तो पुलिस ने आक्रोशित कांवड़ियों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन जब वे नहीं माने तो सख्ती अपनाकर हालात पर काबू पाया गया। कार चालक मुकेश निवासी शामली को बचाते हुए चैकी भेजा गया।  इंस्पेक्टर नरेश राठौड़ ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी आशु कुमार निवासी ननौता भैंसराव थाना ननौता जिला सहारनपुर, ऋति निवासी मोहल्ला मोहम्मद गौरी थाना गंगोह, सहारनपुर, रवि कुमार निवासी ग्राम हमजा गढ़ थाना गंगोह जिला सहारनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!