नाबालिग बच्चियों को बेचने की थी तैयारी, अपराध से पूर्व धरपकड़।

Share Now

कोतवाली खटीमा पुलिस ने समय रहते कार्यवाही करते हुए दो नाबालिग बच्चियों का जीवन बर्बाद होने से बचा लिया है। देवेन्द्र पींचा,एएसपी उधम सिंह नगर ने बताया कि एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की इंचार्ज मंजू पांडेय की टीम ने 6 आरोपियों से दो नाबालिग बच्चियों को बरामद किया है जिन्हें शादी के नाम पर बेचने की तैयारी की जा रही थी।

सुरेंद्र कुमार ,खटीमा


– उधम सिंह नगर के सीमान्त खटीमा में शादी के नाम पर देवेन्द्र पींचा,एएसपी उधम सिंह नगर और मानव तस्करी का मामला सामने आया है…..
बनबसा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने अमाऊं में अन्तराजिय गिरोह महिला सरगना सहित कुल 3 महिला और 3 पुरुषों को गिरफ्तार किया है…देवेन्द्र पींचा,एएसपी उधम सिंह नगर के

. मुताबकि यह गिरोह उतराखण्ड और दूसरे राज्यों में लड़कियों को शादी झांसा देकर झाल में फ़सात था… एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने किसी तरह इस गिरोह को अपने झांसे में लेकर धरपकड़ की है….साथ ही गिरोह के चुंगल से चुंगल दो लड़कियों को भी मुक्त कराया है…. मामला मानव तस्करी ठगी से जुड़ा होने के चलतें… पुलिस ने अभियुक्तों पर
धारा 366 370 420 120 बी 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया है।

error: Content is protected !!