रुद्रपुर । कुर्मी महासभा के संस्थापक एवं केंद्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपकर छात्र छात्राओं के साथ भेदभाव करने वाले अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
संस्थापक एवं केंद्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने बताया कि वर्तमान में महाविद्यालय में चल रही विभिन्न संस्थाओं में प्रवेश प्रक्रिया में महाविद्यालय में कार्यरत समाजशास्त्र के प्रोफेसर हेमलता सैनी एवं रविंद्र सैनी द्वारा प्रवेश चाहने वाले पिछड़ी जाति वर्ग के छात्र,छात्राओं के साथ भेदभाव कर पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को शासन द्वारा प्रदत आरक्षण के लाभ से वंचित कर रहे हैं एवं इस संबंध में संबंधित छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के उक्त प्रोफेसर से संपर्क करने पर प्रोफेसरों द्वारा अभिभावकों के साथ अभद्रता की जाती है जिससे छात्र छात्राओं के अभिभावकों में भी रोष व्याप्त है। संस्थापक एवं केंद्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने मांगी है कि उन पर छात्रों के साथ भेदभाव करने वाले प्रोफेसर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें अगर उन प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो कुर्मी महासभा आंदोलन के बाध्य होगी।
