लक्ष्मी बिष्ट व आईएएस आकांशा वर्मा को चुना गया कोरोना वाॅरियर

Share Now

देहरादून। लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज लक्ष्मी बिष्ट व आईएएस आकांशा वर्मा को कोरोना वाॅरियर चुना गया। कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से) सवाल संस्था (सोसायटी, फाॅर अवेयरनेस आॅफ वुमेन एडवोकेसी एण्ड लिट्रेसी) देहरादून की निदेशक लक्ष्मी बिष्ट को लाॅक डाउन अवधि में निराश्रितों व जरूरतमंदो हेतु खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाकर जिला प्रशासन को सहयोग करने के लिए कोरोना वाॅरियर चुना गया।वहीं, कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से) आकांशा वर्मा (आईएएस) अपर नगर मजिस्टेªट, देहरादून को लाॅक डाउन अवधि में स्मार्ट सिटी सेन्टर से प्रवासियों हेतु आॅनलाइन पास निर्गत करने के दायित्वों का निर्वहन कर रहने पर कोरोना वाॅरियर चुना गया।

error: Content is protected !!