टिहरी- सूर्य प्रकाश
एस.डी.एम. घनसाली से प्राप्त सूचना के अनुसार बूढ़ाकेदार के पास स्थित कोट गांव मे भू-स्खलन की चपेट में एक घर आने से आठ लोग दब गये हैं । अब तक स्थानीय लोगों की मदद से तीन डेड बाॅडी निकाली जा चुकी हैं, टीमों को मौके पर जाने हेतु निर्देशित कर दिया गया है । QRT / SDRF घनसाली से रवाना हो चुकी हैं ।
घटना सुबह 6 बजे की बताई जा रही है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने टिहरी जिले में कोट गांव में भूस्खलन की घटना में मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए स्थानीय प्रशासन को तेजी से राहत बचाव कार्य करनें के निर्देश दिये हैं। एस.डी.एम. घनसाली से प्राप्त सूचना के अनुसार बूढ़ाकेदार के पास स्थित कोट गांव मे भू-स्खलन की चपेट में एक घर आने से आठ लोग दब गये हैं । अब तक स्थानीय लोगों की मदद से चार डेड बाॅडी निकाली जा चुकी हैं, टीमों को मौके पर जाने हेतु निर्देशित कर दिया गया है । QRT / SDRF घनसाली से रवाना हो चुकी हैं । जिलाधिकारी भी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी हैं।
— घटना स्थल कोटी गांव में मलबे में दबे कुल 8 लोगों में से 4 लोगों के शवों को निकाला गया है जबकि एक जीवित घायल बच्ची को निकाला गया है
मौके पर राहत बचाव कार्य जारी।