कब्जा छुड़ाने गए किसानों पर लाठी चार्ज

Share Now

गन्ना भुगतान को लेकर गुस्साए किसानों ने किया हंगामा।

कॉलेज की भूमि पर मिल मालिकों के कब्जे कक लेकर मचाया बबाल।

पुलिस के किया हल्का लाठी चार्ज।

नारसन में चीनी मिल की भूमि पर कब्ज़ा लेने पहुंचे थे भारतीय किसान यूनियन के सैंकडो कार्यकर्ता।

पुलिस के साथ हुई किसानों की झड़प।

भारतीय किसान यूनियन के पथराव करने पर पुलिस ने किया जमकर लाठी चार्ज। किसान हुए घायल ।

कॉलेज की भूमि बताकर किसान तोड़ रहे थे दीवार।

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा ।

मौके पर तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात।

विजय कुमार रुड़की।

https://youtu.be/qrEpF0cm0Ow

रुड़की में मिल मालिकों के साथ गन्ने के भुगतान को लेकर नारसन चौकी के पास चल रहे किसानों के प्रदर्शन ने उस वक्त उग्र रूप ले लिया जब किसानों का एक झुंड महेंद्र सिंह कॉलेज की भूमि पर मिल मालिकों के कब्जे को खुद हटाने पहुँच गए। इस दौरान पत्थर बाजी के बाद पुलिस ने किसानों को खूब दौड़ाया। आधा दर्जन किसान नेता पुलिस के डंडे खाकर घायल हुए है। मौके पर पुलिस तैनात है।

 

error: Content is protected !!