चुनाव में बामपंथ की दक्षिण पंथ से नाराजी

Share Now

पीरो भोजपुर
*देश, संविधान और नागरिकता को बचाने के लिए भाजपा को शिकस्त दें -दीपांकर भट्टाचार्य

अंकित तिवारी

पिरो के नागरिकों के साथ राजू यादव के समर्थन में बैठक को संबोधित करते हुये भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव कॉम दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव बहुत ही खास है। भाजपा खुले तौर पर सांप्रदायिक बातें कर रही है। छद्म राष्ट्रवाद का सहारा ले रही है। उसके राष्ट्रवाद में दलित, आदिवासी, महिला और अल्पसंख्यक गायब हैं। किसानों के मुद्दे, युवाओं के मुद्दे और महिलाओं के मुद्दे पर भाजपा कोई बात नहीं करना चाहती। पिछले सालों में रोजगार, किसानी और महिला हिंसा जैसे मुद्दे पर वामपंथी दलों ने लगातार संघर्ष किया है व भाजपा की सांप्रदायिक और जन विरोधी नीतियों का लगातार विरोध किया है। ऐसे में जनता और देश के वास्तविक मुद्दों को चुनाव में वामपंथी दलों ने उठाया है, जिसकी वजह से इस बार के चुनाव में वामपंथी दल जहां-जहां चुनाव लड़ रहे हैं, वहां वे मजबूत स्थिति में हैं। इसके अलावा अन्य सीटों पर भाजपा एवं उसके सहयोगी दलों को हराने के लिए धर्मनिरपेक्ष शक्तियों को समर्थन दिया गया है।


पिरो के नागरिकों को संबोधित करते हुए भाकपा माले के महागठबंधन समर्थित सांसद प्रत्याशी कॉम राजू यादव ने कहा कि लोकसभा के चुनाव राष्ट्रीय मुद्दों पर ही लड़े जाते हैं, लेकिन हम स्थानीय सांसद के परफॉर्मेंस पर भी सवाल उठा रहे हैं। इस बार का चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस चुनाव में रोज़ी-रोटी और संविधान दांव पर हैं। भाजपा एक तरफ लोकतंत्र की बात करती है, तो दूसरी तरफ वह कई तरह से संविधान पर हमला करती है। उनकी आस्था लोकतंत्र में नहीं है। जन मुद्दों से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है। वे कोशिश कर रहे हैं कि देश को सांप्रदायिक तनाव में डाल दिया जाए। सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध करने वालों को दबाया जा रहा है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को खत्म किया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद मुद्दे अपनी जगह पर हैं और लोग उनसे जूझ रहे हैं। इस बीच किसानों की एकता बढ़ी है। रोहित वेमुला के सवाल पर दलितों और प्रगतिशील तबकों में एकता बढ़ी है। महिला हिंसा के खिलाफ लोग इकट्ठा हुए हैं। ऐसे में इस सरकार के खिलाफ जनता की गोलबंदी साफ दिख रही है। इस बार आरा से जनता और जनता के मुद्दों पर चुनाव होगा और हम जीतेंगे।
बैठक का संचालन मनीर आलम ने किया। बैठक में राजद पिरो नगर अध्यक्ष सरफराज खां, कांग्रेस के पिरो प्रखंड अध्यक्ष सलामु कुरैसी, गुलाम सरवर, हाजी मुनीब रहमान, एनामुल खां, सरफराज खां, अजमेर खां, मदन यादव, अख्तर खां, इस्लाम कुरैशी, असलम सहित आम नागरिकों ने हिस्सा लिया।
धन्यवाद ज्ञापन भाकपा माले के पिरो सचिव संजय सिंह ने किया।

इस मौके पर भाकपा माले के बिहार राज्य सचिव कुणाल, तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह व अन्य नेता उपस्थित रहें।
विश्वास भाजन
संजय कुमार
सचिव
भाकपा माले, पीरो,भोजपुर

error: Content is protected !!