16 गाँव की लाइफ लाइन पर सिलिंडर बम?

Share Now

थराली : थराली- घाट लाइफ लाइन कहे जाने वाली सड़क इन दिनों हादसे को न्योता दे रही है सड़कों पर बने गड्ढे सड़क किनारे सेफ्टी लाइन ना होने के चलते स्थिति दयनीय बनी हुई है

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला थराली

चमोली जिले दूरस्थ क्षेत्र थराली – घाट मोटरमार्ग ,जहां थराली से घाट को जाने वाली सड़क रुईसान में पिछले कई सालों से अटकी पड़ी है यही नही थराली से रुईसान तक पहुंची सड़क भी इतनी बदहाल बनी हुई है कि आये दिन दुर्घटनाओं को न्यौता दे रही है सड़क की कम चौड़ाई और सड़क पर बने गड्ढे इस सड़क पर चलने वाले वाहनों के लिए मुश्किलों का सबब बने हुए हैं।

थराली से सोल घाटी को जोड़ने वाली इस सड़क से इस घाटी के 16 गांवों के लोग लाभान्वित होते हैं और रोजमर्रा की जरूरतों और तहसील, ब्लॉक संबंधी कार्यो के लिए सैकड़ो ग्रामीण रोजाना इस मार्ग से जान हथेली पर रखकर आवाजाही करते हैं ,सड़क पर कतिपय जगह ऐसे डेंजर जोन बने हुए हैं जहां पर पहले भी हादसे हो चुके हैं लेकिन प्रशासन अभी भी इन हादसों से सबक नही ले पाया है सड़क rto पास भी नही है बावजूद इसके धड़ल्ले से इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही लगातार जारी रहती है गत दिनों भारत गैस के सिलेंडर वितरण करने सोल घाटी को जा रहा वाहन सड़क की बदहाली के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो चला, खड़ी चढ़ाई ,उबड़ खाबड़ सड़क पर भारत गैस की गाड़ी बमुश्किल 25 सिलेंडरों का वजन उठाकर भी आगे न बढ़ सकी,और खिसकते हुए वापस सड़क किनारे रखे बड़े बड़े बोल्डरों से जा टकरा बैठी ,ड्राइवर ने सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बचा लिया वरना सिलेंडरों से भरा वाहन अगर सड़क पर ही पलट जाता तो सिलेंडरों के ब्लास्ट होने का भी खतरा था
मोटरमार्ग pwd के पास है लेकिन पिछले कई वर्षों से ग्रामीणों की शिकायतों और ऐसे कई हादसों के बावजूद भी लोक निर्माण विभाग सड़क की मरम्मत का कार्य संतोषजनक तरीके से नही करा सका ,हालांकि इन सबके बीच ग्रामीणों के लिए सुखद खबर ये भी है कि फिलहाल सड़क पर pmgsy विभाग की ओर से थराली से 10 किमी तक के लिए सड़क मरम्मत के टेंडर लग चुके हैं और मार्च से काम शुरू होने की उम्मीद भी है लेकिन rto से सड़क पास न होने की वजह से यहां फर्राटा भरने वाले वाहनों की यदि कोई दुर्घटना भी होती है तो परिवहन विभाग के नियमों के अनुसार प्रभावित मुआवजे का तक हकदार नही रह जाता ऐसे में जरूरत है जल्द से जल्द इस मोटरमार्ग का सुधारीकरण ओर परिवहन विभाग द्वारा इस सड़क को पास करने की जो अब तक नही हो सका है।

error: Content is protected !!