कमल खिलाने की अपील पर केशव और रीता

Share Now

आज मांडा खास में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मा0 केशव प्रसाद मौर्य जी ने क्षेत्र की जनता से एक बार फिर मोदी सरकार बनाने के लिए अपील किया।

अंकित तिवारी

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार गांव गरीब किसान, मजदूर सबके विकास के लिए प्रतिबद्ध है, सबका साथ सबका विकास ही हमारा मूल मंत्र है, साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मोदी जी नीतियों का जी असर है कि पूरा विश्व आज हमारी तरफ देख रहा है, हम देश की सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है, आज आतंकवाद पर पूरा विश्व हमारे साथ है , विदेश नीति के कारण ही कई दशकों का प्रयास सफल हो पाया है और मसूद अजहर जैसे क्रूर आतंकी को ग्लोबल आतंकी घोषित करने में सफलता मिली, ।

भ्रष्टाचार जड़ से समाप्त करने की ओर बढ़ रहे हैं, विपक्ष के किसी लोकलुभावन वादे व बहकावे में न कर एक बार फिर मोदी सरकार बनाने में अपना योगदान दे,
वही प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी जी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए अपने लिए समर्थन मांगा और वादा किया क्षेत्र की समस्या हमारी समस्या होगी हर स्तर पर जनमानस के लिए जितना संभव प्रयास होगा हम कभी पीछे नहीं हटेंगे,


मांडा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा सिंह जी के पति श्री अशोक सिंह जी ने खुले तौर पर रीता जी का समर्थन किए और जनता से अपील किया कि आज देश को मोदी जी की जरूरत है, उन्होंने कहा कि मैंने 15- 20 वर्षो से क्षेत्र की जनता का सेवा कर रहा हूँ, हमने कभी भी जाति पांति की राजनीति नही की हर गली मोहल्ले में सड़क से लेकर हर बुनियादी सुविधाओं से जनता के लिए तत्पर रहा हूँ, जिले में सबसे ज्यादा कार्य और बोर्ड हमारे प्रयासों का प्रतिफल हैं, हमने किसी को निराश नहीं किया, आज आपसे निवेदन करने आया हूँ कि रीता जी भारी मतों से विजयी बनाए जिससे मोदी सरकार बनाने हमारी प्रमुख भूमिका हो सके हम सदैव आपकी सेवा में तत्पर रहेंगे।

तेत तर्रार नेता श्री सुशील मिश्रा जी अपने अंदाज से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और जनता आयुष्मान योजना उज्ज्वला योजना जैसे तमाम कार्यों को सबके बीच रखा
मेजा की विधायिका श्रीमती नीलम करवरिया जी ने अपने 2 वर्षों के कार्यो को बताते हुए जनता से अपील किया
संचालन विधानसभा के संयोजक श्री इंद्रदेव शुक्ल राजू भैया ने किया
व्यस्था में श्री अरुण कुमार पप्पू सिंह , राजतिलक सिंह व युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष दीपक सिंह रहे हेलीपैड से लाना और छोड़ने की भी जिम्मेदारी निभाते हुए, जलपान इत्यादि की व्यवस्था इन्होंने ही निभाई

error: Content is protected !!