चुनाव में मुद्दो पर समर्थन देगा शिव सैनिक

Share Now

वर्तमान  में लोकसभा चुनाव बुद्धा विहीन हो गए हैं लिहाजा शिव सैनिकों ने सभी दलों के प्रत्याशियों को एक मांग पत्र देकर किसानों , सैनिकों और बेरोजगारों की समस्याओं को लेकर काम करने वाले प्रत्याशियों को समर्थन देने की बात कही है ।

अंकित तिवारी

शिव सेना की पूर्व निर्धारित बैठक मंडल कार्यालय पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश शिव सेना के प्रवक्ता प्रदीप मिश्रा जी ने किया बैठक का संचालन जी जिला प्रभारी आशीष तिवारी ने किया संचालन करते हुए शिवसैनिकों को आशीष तिवारी ने अवगत कराया की वर्तमान में लोकसभा चुनाव मुद्दा विहीन है और तमाम प्रत्याशी अपने-अपने दावे कर रहे हैं ऐसी परिस्थिति में जब किसान, नौजवान, बेरोजगार, सब परेशान हैं तो केवल पार्टी वाद जातिवाद और दबंग प्रत्याशी देखकर मतदान करने निकल पड़े लोगों को विभिन्न मुद्दों से अवगत कराना और मुद्दा आधारित समर्थन देने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया इस विषय पर एक मांग पत्र तैयार किया गया है और मांग पत्र के आधार पर शिवसैनिकों से समर्थन देने की बात कही गई। जो सभी दलों के प्रत्याशियों को सौंपा जाएगा जो हमारी मांगों को मान लेगा उसको मतदान करने के लिए शिवसेना को प्रेरित किया जाएगा कहा जाएगा।
वर्तमान में प्रयागराज को मजबूत करने के लिए पीड़ित
को न्याय दिलाने के लिए जिन विषयों पर काम करना अत्यंत आवश्यक व अनिवार्य है उन विषयों को हम अपने मांग पत्र में लेकर आएंगे जिनमें प्रमुख रूप से नैनी और मेजा में बंद कताई मील और कंपनियां सरस्वती हाईटेक सिटी के नाम पर किसानों की भूमि पर गैरकानूनी ढंग से भूमि पर जबरन कब्जा कर लेना यूपीएसआईडीसी द्वारा किसानों पर किया गया ईस्ट इंडिया कंपनी का कानून जैसा प्रतीत हो रहा है, इसलिए सभी प्रत्याशियों का ध्यान पहाड़ खनन और पर्यावरण शोषण से लेकर जिले के और लोकसभा क्षेत्र के सभी संवेदनशील मुद्दों आकर्शीत व केन्द्रीत कराना और मुद्दो को उठाना हमारा उद्देश्य है।
साथ में शिव सेना संगठन को जिले में स्वत: रूप से संचालित करने के लिए एक मार्गदर्शक मंडल की स्थापना का निर्णय लिया गया और मार्गदर्शक मंडल की स्थापना किया गया।
जिसमें संगठन में कम से कम3 वर्ष से काम करने वाले शिवसैनिकों को ही मौका दिया जाएगा। जिनका काम मासिक बैठक आयोजित करना संगठन की गतिविधियों को संचालित करने की जिम्मेदारी व अधिकार होगा।
बैठक के बाद जय भवानी जय शिवाजी जय हिन्द जय उत्तर प्रदेश के नारे लगा कर शिवसैनिकों ने सभी प्रस्ताओं का समर्थन किया।
इस बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ शिवसैनिक सर्वश्री- विक्रम यादव, राजू केसरवानी, प्रदीप चौरसीया, मंडल प्रमुख प्रकाशनंद शर्मा, मंडल प्रमुख प्रवीण शुक्ला, सोनू मिश्रा शिविर प्रभारी, राजकुमार रावत, मनोज सिंह आदि वरिष्ठ शिवसैनिकों पदाधिकारी शामिल रहे।

error: Content is protected !!