हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर उत्तराखंड किसान कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन।
प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने सुरु किया धरना ।
केंद्र सरकार में योगदान करने वाली हाय प्रोफाइल हरिद्वार सीट पर सभी दलों की निगाहें बनी हुई है। संसदीय चुनावो की सुगबुगाहट के बीच किसान काँग्रेश ने सत्ता रूढ़ प्रदेश और केंद्र सरकार पर हमला सुरु कर अपने लिए जमीन तलाशनी सुरु कर दी है। किसान बहुल हरिद्वार संसदीय इलाके में चुनावो के लिहाज से इसे महत्वपूर्व माना जा रहा है।
लोकसभा चुनाव को लगभग 62 दिन शेष बचे हैं और प्रदेश की राजनीति गर्मियां तेज हो गई है, उत्तराखंड किसान कांग्रेस कमेटी ने किसानों की मांगों को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है, उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर 9 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जिसमें हरिद्वार जिले के
सैकड़ों कोंग्रेस पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए,
उत्तराखंड किसान कोंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने कहा कि सरकार ने चुनाव में जो घोषणा की थी मुख्यमंत्री बनने से पहले माननीय प्रधानमंत्री जी ने जो भी घोषणा की थी कि हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे, राजनाथ जी ने भी घोषणा की थी के हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे लेकिन आज किसानों का कर्जा माफ् नही हुआ है,जो फसल है गन्ने की उसका पेमेंट नही हो रहा है किसान आज परेशान हैं लेकिन सरकार के कानों पर जु तक नही रेंग रही है,न उनकी फसल का वजीफ़ मूल्य मिल रहा है सरकार ने घोषणा की थी कि जब हम आएंगे तो हम किसानों की फसल केआ मूल्य डबल कर देंगे आज जो मूल्य फसल का है वो भी किसानों को नही मिल रहा है, ओर दूसरी तरफ जो किसानों का लोन है उसका ब्याज दर भी लिया जा रहा है इसलिये किसान आत्महत्या करने को मजबूर है
लेकिन सरकार के कानों पर जु नही रेंग रही है हमने यह माँग रखी है कि गन्ने का शीघ्र किया जाय जो कर्जा है उसको पूर्ण रूप से माफ् किया जाय बिजली का बिल माफ् किया जाय फसल की आमदनी दोगुनी की जाय किसानों की फसलों को जानवर नष्ट करते है उसकी रोकथाम की जय स्वामीनाथ आयोग की जो रिपोर्ट है उसको लागू किया जाय इन तमाम समस्याओं को लेकर आज सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर हमने धरना दिया है।