किशोर का बड़ा दिल, टिहरी से विजयपाल का समर्थन – प्रदेश में 370 लगाने की उठायी मांग

Share Now

उत्तराखंड में लागू हो धारा 370।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने उठायी मांग।
लोक सभा टिहरी के लिए विजयपाल सजवाण का समर्थन करेंगे किशोर? किशोर ने दिखाया बड़ा दिल।
लोक सभा चुनाव को देखते हुए 5 स्थानीय मुद्दो पर आधारित घोषणा पत्र किया जारी।
गिरीश गैरोला।
पुलवामा हमले के बाद देश मे बदली परिस्थितियों में लोक सभा चुनावों की तैयारी के लिए 14 विधान सभा वाली टिहरी लोकसभा सीट पर पर्यवेक्षक के रूप के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ के उत्तरकाशी गंगोत्री विधान सभा दौरे के दौरान पूर्व उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि लोक सभा चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़ा जाना चाहिए, जिसके लिए उन्होंने 5 सूत्रीय घोषणा पत्र टाइप फार्मूला प्रस्तुत किया है। जिसमे प्रमुख मांग ये है कि उत्तराखंड में धारा 370 लागू की जाय।
लोक सभा चुनाव में टिहरी संसदीय   क्षेत्र से  कांग्रेश पार्टी से संभावित प्रत्यासियो के लिए बतौर पर्यवेक्षक कार्यकर्ताओ की नब्ज टटोलने गंगोत्री विधान सभा के उत्तरकाशी पहुँचे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ के समक्ष भी किशोर ने उक्त मसौदा रखा।
उन्होंने कहा कि पूरे देश मे पुलवामा हमलेंके बाद जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग उठ रही है ऐसे में वे उत्तराखंड में धारा 370 को लगाने की  प्रबल मांग करते है । इसके पीछे वजह गिनाते हुए किशोर ने कहा कि जे एंड के से लेकर अरुणांचल प्रदेश तक स्थानीय लोगो के हितों की रक्षा के लिए कदम उठाए गए है उन्होंने उत्तराखंड राजय में ही चकराता का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भी मूल निवासियों को कुछ विशेष अधिकार दिए गए है।
जब तिलक राज बेहड़ से पूछा गया कि किशोर का उक्त बयान उनका निजी बयान है या पार्टी का अधिकृत बयान तो बेहड़ ने इससे किनारा करते हुए इसे राष्ट्रीय बहस का मुद्दा बताया ।
 बेहड़ ने कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 को हटाने के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार ने घोषणा की थी किन्तु आजतक अपना वायदा पूरा नही किया।
इस धारा पर कांग्रेश की क्या सोच है इस पर बेहड़ ने साफ तो कुछ नही कहा किन्तु इतना जरूर कहा कि देश मे जे एंड के से इस धारा को हटाने की मांग इस लिए उठ रही है कि वहाँ अलगाव वाद पल रहा है ।
उत्तराखंड की पांच लोक सभा सीट से जीत के लिए किशोर ने 5 बीज मंत्र सुझाये है जिनमे पहला टिहरी लोक सभा मे रहने वालों  को वनवासी घोषित कर उन्हें गैस चूल्हा निशुल्क दिया जाय उन्हें 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाय।
2- केंद्रीय सेवा में यहाँ के निवासियों को आरक्षण दिया जाय।
3- यहाँ के निवासियों को पूर्व की भांति पुश्तैनी हक हकूक प्रदान किये जाय। यथा घर निर्माण के लिए बजरी ,पत्थर ,लकड़ी , मिटी, चुना आदि निशुल्क दिए जाय।
4 जंगली जानवरों के हमले में मौत होने पर पीड़ित परिवार को 25 लाख मुआवजा  के साथ एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जय ।
साथ ही गंगा यमुना जैसी नदियों के स्रोत वाले प्रदेश में दिल्ली की तर्ज पर पेयजल  निशुल्क दिया जाय ।
5- उत्तराखंड में धारा 370 लागू की जाय।
मीडिया और कार्यकर्तओं के सामने भले ही किशोर ने गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण को लोक सभा टिहरी से दावेदार बनाये जाने पर समर्थन की घोषणा कर दी हो किन्तु  इस पांच सूत्रीय फॉर्मूले से आलाकमान के सामने एक नई चुनोती भी पेश कर दी।
अपने अगले ही बयान में उन्होंने कहा कि जिन लोगो ने जीते जी अपनी तेरहवी और श्राद्ध भी कर लिया हो वे राजनीति में आकर मुख्य मंत्री और प्रधान मंत्री की गद्दी संभाले बैठे है  तो फिर वे तो राजनीति में चुनाव लड़ने के लिए ही आये है,  बस आलाकमान के आदेश का इंतजार कर रहे है जिस किसी के लिए आलाकमान का निर्देश होगा उसी के लिए जी जान से चुनाव में काम किया जाएगा।
गंगोत्री विधान सभा मे उनके ही गढ़ में आकर गंगोत्री के पूर्व विधायक और लोक सभा से दावेदार को इससे बेहतर निरुत्तर नहीं किया जा सकता था कि वे विजय पाल की विजय के लिए समर्थन करने आये है।
लगता है राजनीति में किशोर अब किशोर नही रहे बड़े हो गए है, बहरहाल ग्रह चाल में  पिछले विधानसभा की तरह कोई दोष न हो।

https://youtu.be/nsutkCAD9ww

error: Content is protected !!