माय नेता एप्प में है नेताजी की जन्म कुंडली

Share Now

नैतिक और अनिवार्य मतदान को लेकर “मेरा वोट, मेरा देश” यात्रा
लोकसभा चुनाव के दौरान माय नेता एप से जान सकेंगे प्रत्याशियों का विवरण
इलेक्शन वाच रिपोर्टर और सी विजिल एप पर की जा सकेगी शिकायत।

अंकित तिवारी
भोपाल मध्य प्रदेश

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्मस (एडीआर) वर्ष 1999 से चुनाव और राजनीति‍क सुधारों की दि‍शा में काम करने वाला समूह है, जो कि स्वसतंत्र और नि‍ष्पषक्ष चुनाव संपन्नु कराने हेतु प्रयासरत है। हम कि‍सी दल अथवा व्यक्ति वि‍शेष के विरुद्ध न होकर केवल व्यनवस्थाप और तंत्र में आवश्युक सुधार की बात करते हैं। एडीआर की राज्य ईकाई मध्यप्रदेश इलेक्शन वाच है| मध्यप्रदेश इलेक्शन वाच को पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान जनजागरूकता बढाने के चलते सर्वश्रेष्ट सीएसओ अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था|

लोकतंत्र में चुनाव एक महत्वपूर्ण पड़ाव है| एडीआर और मध्यप्रदेश इलेक्शन वाच इस पड़ाव में नैतिकता और शुचिता को लेकर प्रयासरत हैं| ज्ञात हो कि एडीआर की जनहित याचिका पर ही माननीय उच्चतम न्यायालय ने अपने फैसले में कहा (वर्ष 2003) कि अब हरेक प्रत्याशी को अपने से जुडी हर जानकारी को शपथ पत्र के माध्यम से देना अनिवार्य होगा| इसमें भी शैक्षणिक योग्यता, आर्थिक स्थिति और अपने ऊपर चल रहे आपराधिक प्रकरणों की जानकारी प्रमुख है|

इसी सिलसिले में इस लोकसभा चुनाव में भी मध्यप्रदेश इलेक्शन वाच और एडीआर की टीम “मेरा वोट, मेरा देश” यात्रा निकाल रही है| इस यात्रा के माध्यम से जनसामान्य को अनिवार्य मतदान के साथ-साथ नैतिक मतदान के लिये भी प्रेरित किया जा रहा है|

यात्रा और एडीआर की राज्य संयोजक रोली शिवहरे का कहना है कि हमारी कोशिश है कि आम जनता के सामने प्रत्याशियों के विवरण को देखकर मत देने का सूचित विकल्प हो| हमारी जानकारियों का स्त्रोत प्रत्याशी द्वारा निर्वाचन आयोग को दिया गया शपथ पत्र है| एडीआर समय-समय पर इन जानकारियों का विश्लेषण जनता के सामने दो तरह से रखता है| एक प्रेस वार्ताओं के माध्यम से दूसरा है माय नेता एप और वेबसाइट के माध्यम से| (माय नेता एप के विषय में पढ़ें बॉक्स)

सुश्री शिवहरे ने बताया कि “मेरा वोट, मेरा देश” यात्रा में सभी 17 युवा साथी हैं| सभी युवाओं का कहना है कि हम भारत की राजनीति की दिशा सूचित और नैतिक मतदान की तरफ मोड़ना चाहते हैं, इसलिए हम यहाँ आये हैं| इस यात्रा का मुख्य आकर्षण है कठपुतली| इस यात्रा में शामिल तीन युवा (विशाल यादव, कृष्णा यादव और राहुल मालवीय) कठपुतली के माध्यम से आम जन को नैतिक मतदान के लिए जागरूक करते हैं| यात्रा में नुक्कड़ सभाएं होती हैं और इसके बाद यात्री रंग-बिरंगे संदेशों के माध्यम से लोगों से अपील करते हैं| इसके बाद सभी यात्री हस्ताक्षर अभियान भी चला रहे हैं| यात्रा में एक सेल्फी विंडो भी है, जिसमें सभी युवा मतदाता आकर सेल्फी ले सकते हैं| इस विंडो में सन्देश लिखा है कि “मैं जाति/ धर्म/ दल नहीं बल्कि प्रत्याशी की योग्यता और आपराधिक रिकार्ड देखकर मतदान करूँगा/करुँगी|

यात्रा के दौरान यह भी बताया जा रहा है कि जनसामान्य चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं को लुभाने की या आचार संहिता के उल्लंघन की किसी प्रक्रिया को पाता है तो फिर वह इलेक्शन वाच रिपोर्टर एप पर भी शिकायत दर्ज करा सकता है| इलेक्शन वाच रिपोर्टर एप को भी गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है| जनसामान्य चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना मध्यप्रदेश इलेक्शन वाच को भी इस नम्बर (9425466461) पर दी जा सकती है| इसके अलावा चुनाव आयोग के सीविजिल एप और टोल फ्री नंबर 1950 पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है|

यात्रा तीन चरणों में है और फिलहाल लगभग 28 जिले कवर कर रही है| इस यात्रा में रोहित शिवहरे, विशाल मैथिल, अस्मा खान. नीतेश व्यास, सुभाष गर्ग, राहुल मालवीय, विशाल यादव, कृष्णा यादव, संगम, दीप्ती, निशा, सदफ खान, संदीप और विक्की युवा साथी यात्रा कर रहे हैं|

error: Content is protected !!