रूद्रपुर। बाइक सवार से हजारों की लूट करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को लूटी गई हजारों की नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के दो साथी फरार हैं जिनकी तलाश में छापेमारी जारी है।
जानकारी के अनुसार बीती 29 नवंबर को आवास विकास ट्रांजिट कैंप निवासी सुशांत पुत्र तपन कुमार द्वारा थाना ट्रांजिट कैम्प में तहरीर देकर बताया गया कि 28 नवंबर की रात जब मैं जगतपुरा से अपनी बाइक में सवार होकर अपने घर जा रहा था तो अचानक दो लोगों ने मेरी बाइक रोक ली। बताया कि तभी दो व्यक्ति और आए और उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी देकर मुझसे 50 हजार रूपये देने की मांग की। बताया कि जब मैंने पैसे होने से इनकार किया तो उन्होंने मेरा एटीएम कार्ड छीन लिया और मुझे अपने वाहन में बैठाकर एटीएम तक ले गए जहां उन्होंने मुझे डरा धमका कर मेरे एटीएम से 20 हजार रूपये निकाल लिए और मुझे धमकी दी कि बाकी के 30 हजार रूपये हमें जल्द दे देना नहीं तो तुझे जान से मार देंगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को बीती शाम सूचना मिली की उक्त लूट में शामिल दो लोग क्षेत्र में देखे गए हैं। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताए गए स्थान की घेराबंदी कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया जिनकी जेब से पुलिस ने लूटा गया एटीएम कार्ड व आठ हजार की नकदी बरामद की गयी। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अंकित यादव पुत्र व्यास यादव निवासी किच्छा व रिंम्पू सिंह उर्फ रिंपी पुत्र कश्मीर सिंह निवासी रुद्रपुर बताया। बताया कि उन्होंने व उनके अन्य दो साथी सुखविंदर सिंह उर्फ सुखी पुत्र मक्खन लाल निवासी किच्छा और खजान सिंह निवासी रुद्रपुर ने उक्त घटना को अंजाम दिया है। बरहाल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर उनके फरार साथियों की तलाश शुरू कर दी है।