महँगाई के विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेश।
डीजल पेट्रोल और गैस के दाम बे बढ़ोतरी का किया विरोध
केंद्र सरकार का फूंका पुतला
शहर कांग्रेश अध्यक्ष दिनेश गौड़ के नेतृत्व में हुई नारेबाजी
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श प्रीतम सिंह एवम पूर्व विधायक गंगोत्री एवम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री विजयपाल सजवाण के दिशानिर्देश में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी द्वारा डीजल, पेट्रोल और गैस के बढ़ते दामों के खिलाफ भाजपानीत केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला फूंक कर अपना विरोध प्रकट किया। आज प्रातः 11.30 बजे कांग्रेसजन भारी संख्या में कांग्रेस कार्यालय में एकत्र हुए और यहां से नारेबाजी करते हुए हनुमान चौक तक पहुंचे जहां पेट्रोल डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ भाजपा सरकार का पुतला फूंका।
आजाद भारत के इतिहास में पहली बार पेट्रोल डीजल और गैस अपने उच्चत्तमस्तर तृक जा पहुंचा है जिसका सीधा सीधा फर्क बढ़ती महंगाई के रूप में दिखाई दे रहा है जबकि डॉलर के मुकाबले रुपया अपने न्यूनतम स्तर तक आ पहुंचा है। गरीब आदमी को अच्छे दिनों के सपने दिखाने वाली इस सरकार ने गरीब आदमी का जीना दूभर कर दिया है ।
आज के इस कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष दिनेश गौड़, शिशपाल पोखरियाल, जितेंद्र पंवार, महिला अध्यक्ष मीना नौटियाल, सविता भट्ट, श्रीमती पवना सेमवाल,श्री दिग्विजय नेगी,हरीश सजवाण,अजित गुसाईं,धर्मेंद्र बत्रा, इश्तियाक अहमद मोंटी, सरदार हरि सिंह, मनोज डंग, विजेंदर नौटियाल,पन्ना लाल,महाजन सिंह,महावीर चौहान,प्यारे लाल, महाजन सिंह चौहान, यशपाल सिंह सजवाण, विनोद पंवार,प्यारेलाल, खेमराज राणा,प्रताप प्रकाश पंवार, सुरेंद्र सिंह नेगी, निकेन्द्र नेगी,धर्म सिंह नेगी,जगन्नाथ प्रसाद भट्ट, राम चन्द्र सिंह पंवार, गोपाल भंडारी, रविन्द्र पंवार,दशरथ सिंह पंवार, सोबत राणा, पंचराम सिंह राणा, शेर सिंह राणा, ललित भट्ट, संजय प्रधन, सुरेंद्र भल्ला,नरेंद्र सिंघ सहित भारी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।