चिन्यालीसौड़ प्रखंड के मल्ली गांव में आयोजित छह दिवसीय एलईडी बल्ब प्रशिक्षण का बुधवार को समापन हो गया है। जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री पीसी डंडरियाल ने प्रशिक्षित स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए।
सीडीओ श्री डंडरियाल ने महिला स्वयं सहायता समूह को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपने प्रशिक्षण में जो सीखा है,उसे अपने आजीविका संवर्द्धन हेतु उपयोग में लाए। सीखा हुआ कार्य कभी भी व्यर्थ नही जाता है इसलिए अपने हुनर को आर्थिकी का जरिया बनाया जाय।
उल्लेखनीय है कि एलईडी प्रशिक्षण ग्राम मल्ली,अनोल,कुमराडा, बधाणगांव, बल्डोगी, गुलाडी,जाकरागाढ की कुल 51 महिलाओं को दिया गया I 6 दिन के प्रशिक्षण में महिलाओं को बल्ब, टीयूबलाइट, राइस लाइट,इयरफोन आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद, आरसेटी विभाग नई दिल्ली के सहायक महाप्रबंधक एसपी बिष्ट,निदेशक प्रमोद कुमार व खंड विकास कार्यालय के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।