देहरादून । जिला मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों से बचने के लिए, मच्छरों के काटने से बचना ज़रूरी है। सर्वप्रथम मच्छरों के प्रजनन स्थलों को हटाएं क्योंकि मच्छर स्थिर पानी में प्रजनन करते हैं। इसलिए बर्तनों, फूलों के गमलों, और पानी की टंकियों में पानी न जमा होने दें। उन्होने बीमारी से बचने के लिए लोगों को सुझाव दिया कि घर के अंदर छिड़काव करें. घर की दीवारों और छतों पर कीटनाशकों का छिड़काव करने से मच्छरों को मारा जा सकता है। मलेरिया अधिकारी जोशी ने वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की टीम के साथ आज एकता विहार एवं नथ्थनपुर क्षेत्र का भ्रमण किया। उक्त क्षेत्र मे डेंगू वॉलिंटियर्स द्वारा डेंगू लार्वा सर्वे सोर्स रिडक्शन एवं जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया। सभी वॉलिंटियर्स अपने क्षेत्र में कार्य करते हुए पाए गए। टीम ने क्षेत्र में पनप रहे डेंगू मच्छर के लार्वा को नष्ट कर लोगों को डेंगू से बचाव हेतु जागरूक भी किया। जोशी ने बताया कि कुछ लोग डेंगू लार्वा सर्वे सोर्स रिडक्शन एवं जन जागरूकता कार्य में डेंगू वॉलिंटियर्स को सहयोग नहीं कर रहे है। उन्हे घर के अंदर निरीक्षण करने से रोका जा रहा है, जिसकी वजह से कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है।