तीन दिन बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन का मिला मलवा – दो यात्री अभी भी लापता – बद्रीनाथ हाइवे पर हुआ था हादसा

Share Now

संजय कुँवर जोशीमठ,
बद्रीनाथ नेशनल हाई वे पर टैय्या पुल के समीप हुई इनोवा वाहन दुर्घटना में लापता हुए दो शवों की खोजबींन आज तीसरे दिन भी जारी है अबतक इनका कोई सुराग नहीं लग सका। वही resque दल को बड़ी मुश्किल से दुर्घटनाग्रस्त वाहन का मलवा मिल गया है । लेकिन लापता लोगो के शव नहीं मिल सके है।
बीते रोज बदरीनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग पर टैया पुल के समीप इनोवा वाहन हादसे में लापता दो यात्रियों का तलाश आज तीसरे दिन भी जारी है। Sdrf और पुलिस अब ड्रोंन केमरों से भी सर्च अभियांन चलाये हुए है कल रेस्क्यू आपरेशन के बाद उफनती नदी से वाहन को तो खोज लिया गया। लेकिन वाहन के अंदर दोनों लापता यात्रियों का सुराग नहीं लग सका।अंदाजा लगाया जा रहा की लापता हुए लोग वाहन से छिटक कर अलकनंदा नदी के उफान में आगे बह गए हो,एसडीआरएफ की टीम द्वारा अलकनंदा नदी मे दूर तक भी तलाश की लेकिन लापता यात्रियों का सुराग नहीं लग सका।
बताते चले कि बीते रोज हरिद्वार से बदरीनाथ जा रही इनोवा वाहन विष्णुप्रयाग से आगे टैया पुल के समीप अनियत्रित होकर अलकनंदा मे जा गिरी थी। दुर्घटनाग्रस्त वाहन मे चालक सहित कुल चार लोग सवार थे। इस दुर्घटना मे गुरगेश राठौर निवासी सुंन्दर नगर-गुजरात की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि हितेन्द्र सिंह चैहान गंभीर रूप से घायल हुए थे। वाहन मे सवार एक तीर्थयात्री कृपाल सिंह झाला निवासी विमडी-गुजरात व वाहन चालक धर्मपाल निवासी हरिद्वार लापता हो गए थे। जिनका दूसरे दिन भी कोई सुराग नही लग सका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!