बागेश्वर। आम आदमी पार्टी के वरिष्ट नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने चार दिवसीय दौरे के तीसरे दिन आज बागेश्वर पहुंचे। बागेश्वर के गरुड़ में उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया। यहां मौजूद जनसैलाब को संबोधित करते हुए, उन्होंने अपना संबोधन भारत माता की जय,भारत माता की बेटी बेटियों, से किया। उन्होंने कहा,आप बड़े सौभाग्यशाली हैं जो, आप देवभूमि में रहते,और हमारा सौभाग्य है कि ये देवभूमि हमारे देश का हिस्सा है। उन्होंने कहा,भगवान बैजनाथ की भूमि,गोमती की पावन भूमि पर यहां आना मेरा सौभाग्य है। आज की तारीख याद रखिए,आज की तारीख उस आने वाले बदलाव की शुरुवात है जब उत्तराखंड ,में बदलाव होगा।
जनता के गुस्से में बड़ी ताकत, बीजेपी के 5 साल काम ना करने पर आपके गुस्से के चलते बीजेपी को बदलने पड़े मुख्यमंत्री उन्होंने जनता से अपने संबोधन में कहा,आज की तारीख याद रखिए। आने वाले समय में आम आदमी पार्टी के सरकार यहां अच्छे अच्छे अस्पताल, अच्छे अच्छे स्कूल बनाएगी तब बदलाव के आज के दिन की शुरुवात याद करेंगे । याद करेंगे कैसे हमने आज की तारीख में उत्तराखंड को बदलने का संकल्प लिया था। आप आज की तारीख भविष्य में याद करोगे। आप यहां हमे सुनने नहीं आए,बल्कि आप संदेश देने आए है बीजेपी कांग्रेस को ,अब उत्तराखंड की जनता अपना विकल्प चुन चुकी है। 21साल बीजेपी कांग्रेस को वोट दिया,दोनों के गुस्से में एक के बाद एक को वोट दिया,क्या करते विकल्प नहीं था,आज विकल्प है।आप शानदार स्कूल चाहते ,अब आपके पास विकल्प है।
आप चाहते गर्भवती महिला की रास्ते में मौत ना हो तो आपके पास विकल्प है। आप चाहते ,आज हमारे बच्चों को यहीं रोजगार मिले तो आज हमारे पास विकल्प है। मनीष सिसोदिया ने कहा,पिछले साढ़े चार साल बीजेपी ने कुछ नहीं किया, इनके पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत सोते रहे। जब बीजेपी को लगा जनता को गुस्सा आ गया, जनता नाराज हो गई तो इन्होंने मुख्यमंत्री बदल दिया । ये आपकी ताकत थी । आपकी वजह से इन्होंने तीन मुख्यमंत्री बदले, ,आपके डर से ये बदलाव हुआ ।आपकी वजह से देश की बड़ी बड़ी कुर्सियों पर बैठे लोग भी डरते हैं। मनीष सिसोदिया ने कहा,पांच साल पहले चुनावों में बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कहा था। 6 महीने के अंदर सरकार में आते ही सभी रिक्त पद भरे जाएंगे और यहां के युवाओं को नौकरियां दी जाएगी। आज पांच साल हो गए, आज तक युवा बेरोजगार हैं। उन्होंने कहा,पुष्कर धामी जगह जगह घूम रहे, बीजेपी के पाप धोने की कोशिश कर रहे।पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के पाप धोने की कोशिश कर रहे।
उन्होंने कहा,सीएम धामी सिर्फ कोरी घोषणाएं कर रहे हैं।1100 घोषणाओं में केवल 100 के शासनादेश जारी।
उन्होंने कहा,कांग्रेस के हाल भी ऐसे हैं उन्होंने भी पिछले 10 साल बीजेपी की तर्ज पर राज्य को लूटने का काम किया है। मनीष सिसोदिया ने कहा,जब हम दिल्ली में सरकार में आए तो दिल्ली के हालात भी ऐसे ही थे। हमारी सरकार ने नियत से काम किया, अरविंद केजरीवाल ने नियत से काम किया, सब बदल दिया। दिल्ली के सरकारी स्कूल अच्छे कर दिए।दिल्ली के अस्पताल अच्छे कर दिए। दिल्ली में जहां बिजली खरीदी जाती वहां की 80 फीसदी से ज्यादा जनता को बिजली फ्री कर दी।ये तो उत्तराखंड है। यहां तो बिजली बनती है फिर यहां के लोगों को बिजली फ्री क्यों नहीं मिलती। उन्होंने कहा,यहां की जनता ने बीजेपी पर भरोसा किया, कांग्रेस पर भरोसा किया। इस बार झाड़ू पर भरोसा कीजिए। दिल्ली की तरह सब बदल जाएगा।आप आम आदमी पार्टी पर एक मौका दें,आप हमेशा के लिए बीजेपी कांग्रेस को भूल जायेंगे।