उत्तरकाशी के निजी पॉलीटेक्निक पर गिरी गाज – दो और ट्रेड की मान्यता समाप्त

Share Now

उत्तरकाशी के निजी पॉलीटेक्निक संस्थान की मान्यता हुई रद्द।

उच्च न्यायलय के दखल के बाद पुराने छात्रों को मिली राहत।
नए प्रवेश हुए बंद।
गिरीश गैरोला
ए आई सी टी की आकस्मिक जांच के बाद मानको पर खरा नही उतरने पर उत्तरकाशी जनपद के श्रीमती मंजीरा देवी प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान हिटाणु में सिविल और मेकैनिकल इंजीनियरिंग की ब्रांच बंद कर दी गयी है।
संस्थान के चेयरमैन  भगवन प्रसाद नौटियाल ने स्वीकार किया कि पूर्व में  ए आईसीटी के निर्देश पर इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स की ब्रांच बंद करने के लिए  संस्थान ने लिखित रूप से सहमती जताई थी, किन्तु इस बीच शिकायत के बाद संस्थान में सरप्राइज विजिट कर  सिविल और मेकेनिकल की  ब्रांच को भी बंद करने के निर्देश मिले है। जिसमे पुराने छात्रों के भविष्य को देखते हुए संस्थान ने हाई कोर्ट की शरण ली जिसके बाद उन्हें सेकंड ईयर और थर्ड ईयर छात्रों को पढ़ाई जारी रखने के  लिए मान्यता जारी रखने के निर्देश मिले है किंतु नए प्रवेश पर अभी भी रोक लगा दी गयी है। प्रथम वर्ष की मान्यता के लिए कोर्ट में सुनवाई चल रही है,  तब तक नए प्रवेश स्थगित किये गए है।
बताते चले कि हिटाणु में इंजीनियरिंग के साथ फार्मेसी, बी एड, बीएमएस , आदि कई डिग्री और डिप्लोमा कोर्स संचालित हो रहे है।
error: Content is protected !!