मेयर ने महिलाओं को किया सम्मनित

Share Now

देहरादून। दून महिला शक्ति ट्रस्ट ने कम्बोज वेडिंग प्वाईंट मथोरावाला देहरादून में अपनी वार्षिक कार्यक्रम व सर्टीफिकेट वितरण में अपनी समस्त सदस्यों द्वारा इस कोरोना काल से पहले व अभी तक समस्त कार्यो को भली-भांति किए जाने पर सम्मनित किया। इस कार्यक्रम का उद्धाटन उनियाल गामा द्वारा किया गया व इस कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में आचर्य डा. सुशांत राज, तनवीर सिंह, मीनू आले, खेम, डा. नफीस साहब, नोमान जमाल, डा. जिया उद्दीन शेख, डा. डी कुमार, धीरज अरोरा, पूनम, इस कार्यक्रम में दून महिला शक्ति ट्रस्ट की तसनीमा कौसर द्वारा अपने सभी सदस्यों प्रेसिडेंट पवन क्षेत्री, वाइस प्रेसिडेंट बीना क्षेत्री, ट्रेजर पिंकी दास, ट्रस्ट एडवोकेट शाइस्ता कौसर के साथ अपने अन्य सदस्य चम्पा थापा, माया थापा, पूनम थापा, आशा थापा, सरिता थापा, ईशा गुरूंग, सुनीता थापा, रतन थापा, पायल थापा पूनम थापा (नोका) रीना थापा, एकता गुरूंग, हेमा खड़कर, बबीता ठाकुरी, तय्याबा कौसर, मौ0 केफ, बसन्ती देवी, अंकित थापा, रीता अरोरा, सभी सदस्यों को स्वागत कर आभार व्यक्त किया गया इस प्रोग्राम का संचालन मौ0 केफ व सीता क्षेत्री द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!