रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गरीबों क़ा लूटेरा –
“अंकित तिवारी”
प्रयागराज मेजा के रामनगर सरकारी अस्पताल के अधिक्षक डॉ शैलेश द्विवेदी के ख़िलाफ़ समाजवादी नेता नितेश तिवारी अपने दर्जनों साथियो के साथ ये आरोप् लगाते हुए धरने पर बैठ गए कि अस्पताल में दवा, जाँच सब बाहर से लिखी जाती है।
अस्पताल में दलालों का बोलबाला है। नितेश ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा ,डॉ० शैलेश पिछले कई सालो से यहाँ नेताओं के साथ सांठ-गांठ से यहां टिके है और गरीबो को लूट रहे है। नितेश ने चेतावनी देते हुए कहा कि एक हफ्ते में सुधार नही हुआ तो आमरण अनशन पे बैठुंगा।