उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप महासचिव विजय सारस्वत नवीन जोशी और पीके अग्रवाल ने एक संयुक्त बयान जारी कर भारत के विश्व विख्यात धावक उड़न सिख मिल्खा सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है ।
कांग्रेस के नेताओं ने मिल्खा सिंह को “भारत के खेल इतिहास का एक महानतम सितारा” बताते हुए कहा कि उनके निधन से भारत ने एक महानतम एथलीट खो दिया है ।कांग्रेसी नेताओं की ओर से धीरेंद्र प्रताप ने बयान जारी करते हुए कहा कि मिल्खा सिंह के जाने से पूरे देश में शोक की लहर है। उन्होंने कहा कि अपने यौवन काल में एक धावक के रूप में मिल्खा सिंह ने भारत का विश्व में नाम किया था। इसके लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा। मिल्खा सिंह ने 1 सप्ताह पूर्व की अपनी पत्नी को भी को राना की वजह से खो दिया था। उन्होंने सरकार से उनके नाम पर एक बड़ा खेल पुरस्कार जारी किए जाने और दिल्ली में किसी महत्वपूर्ण स्थान पर उनकी एक मूर्ति लगाए जाने की मांग की है। ताकि आने वाले वर्षों में भी लोग खासतौर पर युवा पीढ़ी उनसे प्रेरणा हासिल करती रहे ।
धीरेंद्र प्रताप उपाध्यक्ष उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी