मंत्री जोशी ने अतिवृष्टि से हुए नुकसान का अधिकारियों संग जायजा लिया

Share Now

देहरादून। कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अतिवृष्टि के कारण नदी में आये उफान से क्षतिग्रस्त सहस्त्रधारा-मालदेवता मुख्य मार्ग, धनौला क्षेत्र सहित इन्द्रा कालोनी, पथरिया पीर एवं बद्रीनाथ कालोनी में हुए नुकसान का अधिकारियों संग जायजा लिया। काबीना मंत्री ने उपजिलाधिकारी को कहा कि तत्काल चौनलाईजेशन एवं सुरक्षा दीवार का कार्य करवाया जाए। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और उन्हें हरसम्भव मदद करने का आष्वासन दिया।  इन्द्रा कालोनी, पथरिया पीर एवं बद्रीनाथ कालोनी में निरीक्षण के दौरान काबीना मंत्री ने जिलाधिकारी को दूरभाश पर निर्देशित किया कि बिन्दाल नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण इससे लगे हुए क्षेत्रों में हुए जलभराव से हुए नुकसान का आंकलन कर प्रभावितों को त्वरित राहत उपलब्ध करायी जाए।       इस अवसर पर उपजिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, अनुज कौशल, क्षेत्र पंचायत सदस्य धनौला धीरज थापा, अरविंद तोपवाल, वीर सिंह जवाडी, मुकेश नेगी, सुनील चमोली, राजेंद्र सिंह चौहान, आनंद पयाल, मनोज पयाल, गोविंद भण्डारी, शान्ति प्रसाद, चन्द्रमणि, शिवराम, मनीष कुमार, विशाल पंवार, डा0 बबीता सहौत्रा, प्रदीप रावत, पार्शद सत्येन्द्र नाथ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!